कोझिकोड (केरल), 17 दिसंबर केरल के वाटकरा शहर में तालुका कार्यालय में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नादपुरम, वाटकरा और पेराम्ब्रा से दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन तब तक कार्यालय का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। पुरानी इमारत की छत भी आग में गिर गई। छत की हाल ही में मरम्मत कराई गई थी। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस कर्मियों के एक दल को भी तैनात किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि वाटकरा शहर के मध्य में स्थित तालुका कार्यालय की अधिकांश फाइलें और सम्पत्तियां आग में खाक हो गई है। ये कौन से दस्तावेज थे, इनका अभी पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।