केरल कांग्रेस(एम) ने कुट्टियादी सीट माकपा को लौटाने का फैसला किया
By भाषा | Updated: March 14, 2021 21:51 IST2021-03-14T21:51:43+5:302021-03-14T21:51:43+5:30

केरल कांग्रेस(एम) ने कुट्टियादी सीट माकपा को लौटाने का फैसला किया
कोट्टायम (केरल), 14 मार्च केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ की सहयोगी पार्टी केरल कांग्रेस (एम) ने कोझीकोड जिले में कुट्टियादी विधानसभा सीट माकपा को लौटाने का फैसला किया है।
पार्टी ने यहां मौजूद राजनीतिक स्थिति पर विचार करते हुए फैसला किया।
दरअसल इस सीट की, कुछ महीने पहले एलडीएफ में शामिल हुई केसी(एम) को पेशकश करने के माकपा नेतृत्व के फैसले के खिलाफ, वामदल के सैकड़ों कार्यकर्ता कुट्टियादी में सड़कों पर उतर आए थे।
केसी (एम) प्रमुख जोस के मणि ने पार्टी के एक बयान में कहा कि एलडीएफ की एकजुटता को बचाने के लिए यह सीट माकपा को लौटाने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा कि छह अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में एलडीएफ उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने पर उसका मुख्य जोर है।
इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस नीत यूडीएफ का कब्जा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।