केरल के मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया आदेश

By भाषा | Updated: August 9, 2021 20:02 IST2021-08-09T20:02:17+5:302021-08-09T20:02:17+5:30

Kerala CM orders installation of CCTV cameras in hospitals | केरल के मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया आदेश

केरल के मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया आदेश

तिरुवनंतपुरम, नौ अगस्त राज्य सरकार से अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए केरल सरकारी चिकित्सा अधिकारी संघ (केजीएमओए) के अनुरोध के एक दिन बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा कैमरे लगाने का निर्देश दिया।

डॉक्टरों के खिलाफ हमलों पर चर्चा के लिए बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक में विजयन ने कहा कि ऐसी घटनाओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "अस्पतालों के कैजुअल्टी और ओपीडी (बाह्य रोगी) क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए। पुलिस सहायता चौकियों वाले अस्पतालों में, सीसीटीवी को सहायता चौकियों से जोड़ा जाना चाहिए। अस्पतालों में सुरक्षा गार्ड के पदों पर नई नियुक्तियां पूर्व सैनिकों की होनी चाहिए।"

बैठक में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज, मुख्य सचिव वी पी जॉय, पुलिस प्रमुख अनिल कंठ और स्वास्थ्य सचिव राजन खोबरागड़े ने भाग लिया।

रविवार को केजीएमओए ने मुख्यमंत्री से अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया था और इस संबंध में सुझावों की एक सूची सौंपी थी।

बृहस्पतिवार को फोर्ट तालुक अस्पताल के एक डॉक्टर और एक सुरक्षा गार्ड पर दो लोगों द्वारा कथित रूप से हमला करने के बाद अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा का मुद्दा सामने आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala CM orders installation of CCTV cameras in hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे