सबरीमाला मंदिर स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई मंगलवार को यहां पहुंची हैं। इसी बीच मीडिया में इसी साल जनवरी में पहली बार सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं में से एक, बिंदू अम्मिनी का एक बयान सामने आया है। बिंदू अम्मिनी ने मीडिया से कहा है कि आज सुबह एर्नाकुलम शहर के पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर एक आदमी ने मेरे चेहरे पर मिर्च पाउडर छिड़क दी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि संविधान दिवस के मौके पर महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए मंगलवार को यहां पहुंची। देसाई और कुछ अन्य कार्यकर्ता मंगलवार को कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी जहां से उन्हें कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्तालय में ले जाया गया है।
उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को वे लोग मंदिर में पूजा करना चाहेंगी। देसाई ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के 2018 में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को सबरीमला मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने के आदेश के साथ वह यहां पहुंची हैं। महिला कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘ मैं मंदिर में पूजा करने के बाद ही केरल से जाऊंगी।’’ पुणे की रहने वाली देसाई ने पिछले साल नवम्बर में भी मंदिर में दर्शन करने का एक असफल प्रयास किया था।