लाइव न्यूज़ :

कठुआ रेप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बैंक मैनेजर पर केस दर्ज, नौकरी भी गई

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 14, 2018 14:52 IST

 विष्णु नंदकुमार नाम के बैंकर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'अच्छा हुआ वो मार दी गई वरना कल वो भी भारत के खिलाफ बम लेकर सामने आ सकती थी।'

Open in App

कोच्चि, 14 अप्रैलः कठुआ में एक आठ साल की मासूम बच्ची से बलात्कार और फिर मर्डर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर एकबार फिर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। लेकिन केरल में एक प्राइवेट बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने मासूम बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या को सही ठहराया। बैंकर को इसका खामियाजा अपनी नौकरी से हाथ धोकर चुकाना पड़ा। पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 विष्णु नंदकुमार नाम के बैंकर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'अच्छा हुआ वो मार दी गई वरना कल वो भी भारत के खिलाफ बम लेकर सामने आ सकती थी।' हालांकि नंदकुमार ने अपनी पोस्ट में कहीं भी कठुआ रेप केस या पीड़िता का जिक्र नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

विष्णु नंदकुमार की प्रोफाइल से लोगों को पता चला कि वो कोटक महिंद्रा बैंक में काम करते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने बैंक के आधिकारिक पेज पर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाने लगे। लोगों का गुस्सा इस बात पर था कि इतने क्रूर कृत्य को एक जिम्मेदार आदमी सही कैसे बता सकता है। कुछ लोगों ने नंदकुमार का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से कनेक्शन भी दिखा दिया। बवाल बढ़ता देख नंदकुमार ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल डीएक्टिवेट कर दी। लेकिन लोग कर्मचारी को हटाने के लिए बैंक पर दबाव बनाते रहे।

यह भी पढ़ेंः- उन्नाव गैंगरेप: 15 घंटों की पूछताछ के बाद आरोपी BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को CBI ने किया गिरफ्तार

बैंक ने नंदकुमार को बाहर निकाल दिया। बैंक के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि खराब परफार्मेंस की वजह से नंदकुमार की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। बैंक ने कहा, 'यह बेहद दुखद है कि इतनी वीभत्स घटना को कोई ऐसा कमेंट करे। चाहे वो बैंक का पूर्व कर्मचारी ही क्यों ना हो।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक कर्मचारी की पोस्ट वायरल हो गई। जिसके बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कुछ कार्यकर्ताओं ने बैंक की ब्रांच के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।

कठुआ रेप केस की पूरी टाइमलाइनः-

- 10 जनवरी को साजिश के तहत आरोपियों ने बच्ची को धर दबोचा। इसके बाद उसे नशीली दवाएं देकर उसे एक देवी स्थान के ले गए, जहां रेप किया। 

- 11 जनवरी को नाबालिग आरोपी ने अपने दोस्त को मेरठ से बुलाया। परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की। नशीली दवाएं देकर रेप किया गया।

- 12 जवनरी को मासूम को फिर नशीली दवाएं देकर रेप। पुलिस की जांच शुरू। आरोपी पुलिस अधिकारी दीपक खजुरिया खुद जांच टीम में शामिल था।

- 13 जनवरी को विशाल, संजी राम और नाबालिग ने देवी स्थान पर पूजा-अर्चना के बाद लड़की के साथ रेप किया और उसे फिर नशीली दवाएं दीं। इसके बाद बच्ची को मारने के लिए वे एक पुलिया पर ले गए। यहां पुलिस अधिकारी दीपक खजुरिया ने कहा कि वह कुछ देर और रुक जाएं क्योंकि वह पहले रेप करना चाहता है। इसके बाद उसका गला घोंटकर मार दिया गया। 

- 15 जनवरी को आरोपियों ने मासूम के शरीर को जंगल में फेंक दिया। 

- 17 जनवरी को जंगल से मासूम बच्ची का शव बरामद।

- शव का पता चलने के करीब हफ्ते भर बाद 23 जनवरी के सरकार ने यह मामला अपराध शाखा को सौंपा जिसने एसआईटी गठित की।

- 10 अप्रैल को इस मामले में एसआईटी ने अपनी 12 पेज की चार्जशीट दाखिल की। जिसमें कठुआ बार एसोसिएशन के वकीलों ने हंगामा किया।

- 13 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बार एसोसिएशन को नोटिस भेजा।

टॅग्स :कठुआ गैंगरेप
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशेहला राशिद ने चंदे के दुरुपयोग के आरोप को बताया बेबुनियाद, वेबसाइट से कहा- शाम तक मेरा नाम नहीं हटाया तो करूंगी कार्रवाई

भारतकठुआ सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने जेजेबी में नाबालिग पर सुनवाई पर रोक लगायी

भारतजम्मू-कश्मीरः कठुआ मामले में कोर्ट ने SIT के छह सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

भारतकठुआ दुष्कर्म मामला: बच्ची के पिता की याचिका पर जम्मू कश्मीर सरकार और छह दोषियों को नोटिस जारी

भारतकठुआ रेप-मर्डर केस: पीड़िता के पिता की याचिका पर सुनवाई आज, दोषियों की सजा बढ़ाने का किया अनुरोध

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई