केरल : रात में काम से लौटने के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मी पर हमला

By भाषा | Updated: September 21, 2021 18:33 IST2021-09-21T18:33:38+5:302021-09-21T18:33:38+5:30

Kerala: Attack on female health worker while returning from work at night | केरल : रात में काम से लौटने के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मी पर हमला

केरल : रात में काम से लौटने के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मी पर हमला

अलप्पुझा (केरल), 21 सितंबर केरल में सोमवार देर रात काम के बाद घर लौट रही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने लूट के इरादे से हमला किया, लेकिन महिला के पास से कोई कीमती सामान नहीं मिलने पर उन्होंने उसका अपहरण करने की कोशिश की।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महिला अस्पताल में काम करने के बाद घर लौट रही थी, जिस दौरान यह घटना हुई।

थ्रीकुन्नपुझा पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि महिला ने जब उसे अगवा करने की कोशिशों का प्रतिरोध किया तब हमलावर उसका पीछा करने लगे, लेकिन जब उन्होंने पुलिस के गश्ती वाहन को देखा तो वे वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में लूट का एक मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि घटना में पीड़िता को चोट नहीं आई है।

उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में पीड़िता का बयान दिन में दर्ज कर लिया गया। इसी बीच, कुछ समाचार चैनलों से बात करते हुए पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने हमलावरों का पीछा नहीं किया और पुलिसकर्मी उसे अस्पताल भी नहीं ले गये।

हालांकि, थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता या उसके परिवार की तरफ से उन्हें इस तरह की शिकायत नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Attack on female health worker while returning from work at night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे