एक अंजान शख्स ने फोन कर आतंक की स्थिती पैदा करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को मौत की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलर ने त्रिशूर ईस्ट पुलिस स्टेशन में फोन कर कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की हत्या होगी। पुलिस ने उस शख्स से नाम पता पूछने के साथ ही अन्य सवाल जवाब किए लेकिन कुछ बोलने से पहले ही उसने फोन कट कर दिया।
खोजबीन में पुलिस को पता चला है कि जिस नंबर से फोन किया था वह ओटापलम के नाम से रजिस्टर्ड है। बता दें कि इस समय मुख्यमंत्री पिनराई सीपीएम की जिला समीति की बैठक में शामिल होने पलक्कड़ गए हैं।
केरल में आरएसएस और सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी में खूनी संघर्ष चल रहा है। कई आरएसएस व सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जान चुकी है। सीएम विजयन की हत्या के बारे में आरएसएस के कार्यकर्ता पहले भी इनाम की घोषाणा करते रहे हैं।