केजरीवाल पंजाबियों को उसी तरह धोखा दे रहे जैसे कांग्रेस ने दिया था: सुखबीर बादल

By भाषा | Updated: December 7, 2021 23:37 IST2021-12-07T23:37:47+5:302021-12-07T23:37:47+5:30

Kejriwal is cheating Punjabis in the same way as Congress did: Sukhbir Badal | केजरीवाल पंजाबियों को उसी तरह धोखा दे रहे जैसे कांग्रेस ने दिया था: सुखबीर बादल

केजरीवाल पंजाबियों को उसी तरह धोखा दे रहे जैसे कांग्रेस ने दिया था: सुखबीर बादल

बरनाला/संगरूर (पंजाब), सात दिसंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल महिलाओं को 1,000 रुपये प्राप्त करने के लिए आवेदन भर कर देने की बात कह कर पंजाबियों को उसी प्रकार “धोखा” दे रहे हैं, जैसे कांग्रेस ने दिया था।

तापा और सुनाम में दो रैलियों को संबोधित करते हुए बादल ने कहा, “पहले (पूर्व मुख्यमंत्री) अमरिंदर सिंह भी पंजाब के हर घर को रोजगार देने के लिए आवेदन भरवाते थे। उसका नतीजा आप सब जानते हैं। अब, केजरीवाल महिलाओं को एक हजार रुपये मासिक देने के लिए अपनी पार्टी के शिविर लगाकर उसी राह पर चल रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं, क्या इस योजना से केवल उन महिलाओं को फायदा मिलेगा जिन्होंने आवेदन भरा है? अगर नहीं तो आप इस तरह से पंजाबियों को मूर्ख बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?”

बादल ने सवाल किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में इस योजना का क्रियान्वयन क्यों नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal is cheating Punjabis in the same way as Congress did: Sukhbir Badal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे