लाइव न्यूज़ :

केजरीवाल ने दिल्ली के लिए 2.6 करोड़ टीकों की मांग की

By भाषा | Updated: May 8, 2021 15:11 IST

Open in App

नयी दिल्ली, आठ मई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों की संख्या तीन गुना बढ़ायी जाएगी और उन्होंने केंद्र से अगले तीन महीने में राष्ट्रीय राजधानी में सभी लोगों को टीका लगाने के लिए करीब 2.6 करोड़ टीकों की आपूर्ति करने की मांग की।

उन्होंने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि अभी दिल्ली में 100 केंद्रों में टीकाकरण अभियान चल रहा है। दिल्ली सरकार केंद्रों की संख्या 250-300 तक बढ़ाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सभी लोगों को टीका लगाने के लिए तीन करोड़ से अधिक टीकों की आवश्यकता है, जिनमें से करीब 40 लाख खुराक मिल चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने केंद्र से हर महीने 85 लाख टीके उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि सभी दिल्लीवासियों को अगले तीन महीनों में टीका लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अच्छी व्यवस्था होने के कारण एनसीआर के शहरों जैसे कि नोएडा, गाजियाबाद से भी लोग यहां टीका लगाने के लिए आ रहे हैं इसलिए दिल्ली को तीन करोड़ से थोड़े ज्यादा टीकों की आवश्यकता पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले पांच-छह दिनों के लिए टीके हैं और उन्होंने केंद्र से पर्याप्त टीके उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हर दिन एक लाख टीके लग रहे हैं और यह संख्या तीन लाख तक बढ़ सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की आबादी दो करोड़ है और करीब एक करोड़ लोग 18-44 आयु वर्ग में आते हैं। पचास लाख 18 वर्ष की आयु से कम लोग हैं और 50 लाख लोग 45 वर्ष की आयु से अधिक के हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘करीब-करीब 1.5 करोड़ लोग 18 साल की आयु से अधिक के हैं। हमें इन 1.5 करोड़ लोगों को टीका लगाने के लिए तीन करोड़ टीकों की आवश्यकता है लेकिन हमें सिर्फ 40 लाख टीके मिले हैं। हमें दो करोड़ 60 लाख और टीकों की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर दिन एक लाख से अधिक लोगों को टीके लग रहे हैं। इनमें करीब 50,000 लोग 18-44 आयु वर्ग के और 50,000 लोग 45 साल तथा उसके अधिक आयु के हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पर्याप्त टीके नहीं मिल रहे हैं और अगर उसे पर्याप्त टीके मिल जाते हैं तो दिल्ली सरकार तीन महीने के भीतर सभी को टीके लगा सकेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने सबसे बड़ी बाधा टीके की कमी है। अगर हमें पर्याप्त टीके मिल जाते हैं तो जैसा कि मैंने बार-बार कहा है हम तीन महीने में सभी दिल्लीवासियों को टीके लगा सकेंगे।’’

कोविड-19 की तीसरी लहर की चेतावनियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए टीका ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने केंद्र और विशेषज्ञों से 18 साल से कम उम्र के बच्चों को भी टीका लगाने के विकल्प तलाशने का भी अनुरोध किया।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम खासतौर से 18 साल तक की उम्र के बच्चों को लेकर चिंतित हैं जिन्हें अभी टीका नहीं लग सकता। मैं सभी विशेषज्ञों और केंद्र से उन सभी के लिए टीकों की व्यवस्था कराने की अपील करता हूं ताकि उन्हें भी टीका लग सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया का टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक की हार का सिलसिला खत्म करना है लक्ष्य

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारत अधिक खबरें

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे