विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दी जाएगी नए मंत्रियों को जिम्मेदारी: गहलोत

By भाषा | Updated: November 21, 2021 23:10 IST2021-11-21T23:10:12+5:302021-11-21T23:10:12+5:30

Keeping in view the assembly elections, responsibility will be given to the new ministers: Gehlot | विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दी जाएगी नए मंत्रियों को जिम्मेदारी: गहलोत

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दी जाएगी नए मंत्रियों को जिम्मेदारी: गहलोत

जयपुर, 21 नवंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि मंत्रिपरिषद के नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में राज्य में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।

यहां राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी आज से ही शुरू हो गई है। उसी अनुरूप नए मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘अगली बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और अगली बार सरकार बनाने में कामयाब होंगे।’’

राजस्थान में गहलोत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल रविवार को पूरा हो गया। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 11 विधायकों को कैबिनेट व चार विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जाना अभी बाकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Keeping in view the assembly elections, responsibility will be given to the new ministers: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे