कौशिक ने की खंडूरी से मुलाकात

By भाषा | Updated: March 13, 2021 23:11 IST2021-03-13T23:11:38+5:302021-03-13T23:11:38+5:30

Kaushik met Khanduri | कौशिक ने की खंडूरी से मुलाकात

कौशिक ने की खंडूरी से मुलाकात

देहरादून, 13 मार्च उत्तराखंड भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी से मुलाकात की।

कौशिक ने खंडूरी के आवास पर पहुंचकर उनसे कई विषयों पर चर्चा की। कौशिक ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठजनों की राय से प्रदेश में पार्टी को आगे बढ़ाया जाएगा।

इसके अलावा, कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और नैनीताल से लोकसभा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से भी उनके आवास पर भेंट की तथा महत्वपूर्ण संगठनात्मक मसलों पर चर्चा की।

भट्ट ने कौशिक को प्रदेश पार्टी का अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह हरिद्वार विधानसभा से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं और प्रदेश में लंबे समय तक कैबिनेट मंत्री पद पर कार्य कर चुके है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब कौशिक संगठन की सेवा में जुट जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kaushik met Khanduri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे