लाइव न्यूज़ :

कठुआ मुठभेड़ः 2 आतंकी ढेर और 5 सुरक्षाकर्मी घायल, 3 की हालत नाजुक

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 27, 2025 19:46 IST

सुरक्षा बलों ने करीब पांच आतंकवादियों के घुसपैठिए समूह को बेअसर करने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देअधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का कोई और समूह था।मुठभेड़ में सुबह एक डीएसपी अधिकारी और चार जवान घायल हो गए थे।

जम्मूः कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाके में भीषण मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों में से तीन की दशा नाजुक बताइ्र जा रही है। इनमें एक डीएसपी रैंक का अधिकारी भी शामिल है। सुरक्षा बलों ने करीब पांच आतंकवादियों के घुसपैठिए समूह को बेअसर करने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वही समूह था जो कठुआ क्षेत्र के सान्याल जंगल में पहले की घेराबंदी से बचकर भाग रहा था या फिर हाल ही में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का कोई और समूह था। दरअसल कठुआ के जुथाना इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुबह एक डीएसपी अधिकारी और चार जवान घायल हो गए थे।

बताया गया कि हीरानगर से चार दिन पहले भागे आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान के करीब पहुंचे, उन पर भारी गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।

इस मुठभेड़ के दौरान एसडीपीओ बार्डर डीएसपी धीरज कटोच और चार जवान घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए मेडिकल सुविधा में ले जाया गया। चार दिन पहले हीरानगर के सन्याल गांव से जो चार से पांच आतंकी मुठभेड़ के बाद बाद निकले थे उनके साथ आज सुबह ही सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हुई थी। वे सभी कठुआ जिले के जुथाना गांव में छिपे हुए मिले थे।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। वे जुथाना के ऊपरी इलाकों में आतंकी छिपे हुए थे, जहां सर्च आपरेशन के जरिए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की है। ये आतंकवादी जैशे मुहम्मद संगठन से जुड़े हुए बताए गए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी की सूचना है।

जानकारी के लिए कठुआ जिले के जंगली इलाकों में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर बहुस्तरीय तलाशी अभियान बुधवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा था और आज पांचवें दिन आतंकियों को घेर लिया गया है। याद रहे एक स्थानीय महिला ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी थी कि जिले के डिंग अंब बेल्ट में खाना खाते समय सेना की वर्दी में दो लोगों ने उससे पानी मांगा, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा-कठुआ सेक्शन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सीमावर्ती सड़कों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सन्याल से डिंग अंब और उससे आगे कई इलाकों में तलाशी अभियान चल रहा है, जो कई किलोमीटर तक फैला हुआ है। तकनीकी और निगरानी उपकरणों से लैस सेना, एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ के इस अभियान में हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने कई इलाकों में कई लोगों से पूछताछ की है और पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जबकि मंगलवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो ग्रेनेड बरामद किए। सान्याल के जंगलों में गोला-बारूद और अन्य सामग्रियों के बड़े भंडार के बीच मिले ट्रैकसूट पिछले साल जून और अगस्त में अस्सर के जंगलों और डोडा में मारे गए चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों द्वारा पहने गए ट्रैकसूट के समान थे। क्षेत्र के स्थानीय लोग सुरक्षा बलों के अभियान में शामिल हो गए हैं।

अन्य क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने और अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की किसी भी गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है। कई ग्रामीणों ने लोगों से अपने क्षेत्रों में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में जानकारी देने के लिए आगे आने का अनुरोध किया है।

पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के नेतृत्व में अभियान रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों और एक नर्सरी में छिपे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के विशेष अभियान समूह ने पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर सान्याल गांव में एक नर्सरी में “ढोक” (स्थानीय बाड़े) के अंदर छिपे आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरSrinagarभारतीय सेनाआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो