कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ईको पर्यटन स्थल बनाया जाएगा : सिद्धार्थ नाथ

By भाषा | Published: December 15, 2020 11:37 PM2020-12-15T23:37:32+5:302020-12-15T23:37:32+5:30

Katarniaghat Wildlife Vihar will be made an eco-tourist destination of international standard: Siddharth Nath | कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ईको पर्यटन स्थल बनाया जाएगा : सिद्धार्थ नाथ

कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ईको पर्यटन स्थल बनाया जाएगा : सिद्धार्थ नाथ

लखनऊ, 15 दिसंबर उत्‍तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की तर्ज पर कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार को विकसित किया जाएगा और इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ईको पर्यटन स्थल बनाया जाएगा।

मंगलवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार को ईको पर्यटन के रूप में विकसित करने की कार्यवाही तेजी से शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में मंगलवार को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने बैठक की और कतर्नियाघाट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ईको पर्यटन स्थल बनाने की सम्भावना पर चर्चा की।

इस मौके पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कतर्नियाघाट को पर्यटन स्थल बनाने के लिए वन क्षेत्र के बाहर होटल, पार्क और रोड कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पलिया हवाईअड्डे को भी अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा।

दारा सिंह चौहान ने कहा कि ईको पर्यटन संबंधी निवेशक सम्मेलन कराए जाने की योजना तैयार कराई जा रही है और पूरे प्रोजेक्ट का डिजिटल नक्शा तैयार कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने उप्र वन निगम को ईको पर्यटन कार्यों के लिए नोडल एजेंसी नामित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Katarniaghat Wildlife Vihar will be made an eco-tourist destination of international standard: Siddharth Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे