Article 370: प्रदर्शन के दौरान घायल हुए कश्मीरी युवक का अस्पताल में निधन, फिर लगाए गए प्रतिबंध

By भाषा | Published: September 4, 2019 02:43 PM2019-09-04T14:43:29+5:302019-09-04T14:43:29+5:30

आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद सौरा में छह अगस्त को भीड़ द्वारा किए प्रदर्शन में असरार अहमद खान घायल हो गए थे।

Kashmir teen dies of injuries at Srinagar hospital, restrictions reimposed | Article 370: प्रदर्शन के दौरान घायल हुए कश्मीरी युवक का अस्पताल में निधन, फिर लगाए गए प्रतिबंध

Article 370: प्रदर्शन के दौरान घायल हुए कश्मीरी युवक का अस्पताल में निधन, फिर लगाए गए प्रतिबंध

Highlightsश्रीनगर के व्यवसायिक इलाकों और सिविल लाइन्स के कुछ इलाकों में एहतियाती तौर पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, असरार को कोई गोली नहीं लगी थी

प्रदर्शन के दौरान पिछले महीने घायल हुए कश्मीरी युवक ने बुधवार तड़के श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने शहर के कुछ हिस्सों में फिर से प्रतिबंध लगा दिए।

सौरा में छह अगस्त को भीड़ द्वारा किए प्रदर्शन में असरार अहमद खान घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त को विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के अगले ही दिन यह प्रदर्शन किया गया था।

श्रीनगर के व्यवसायिक इलाकों और सिविल लाइन्स के कुछ इलाकों में एहतियाती तौर पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि खान को सौरा के ‘शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ में भर्ती कराया गया था। उसकी बुधवार तड़के मौत हो गई। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे कोई गोली नहीं लगी थी।’’ 

कश्मीर में घुसने की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठिए पकड़े गए

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी नागरिकों को कश्मीर में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना की 15कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल के. जे. एस. ढिल्लन ने कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुनीर खान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ घाटी में शांति भंग करने के लिए पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने को उतारू है।’’

उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी नागरिकों को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

Web Title: Kashmir teen dies of injuries at Srinagar hospital, restrictions reimposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे