कश्मीर विवाद पर बोले फारुक अब्दुल्ला- सैन्य ताकत से कुछ हासिल नहीं होगा, बातचीत के जरिए सुलझाएं

By भाषा | Published: July 11, 2019 02:15 PM2019-07-11T14:15:29+5:302019-07-11T14:15:29+5:30

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘कश्मीर दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच एक विवाद है। यह मुद्दा अब भी संयुक्त राष्ट्र में है। संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक अब भी यहां और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद हैं।

Kashmir issue will resolve through dialogue says Farooq Abdullah | कश्मीर विवाद पर बोले फारुक अब्दुल्ला- सैन्य ताकत से कुछ हासिल नहीं होगा, बातचीत के जरिए सुलझाएं

File Photo

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक ‘‘विवाद’’ है, जिसे बातचीत के जरिये सुलझाये जाने की आवश्यकता है। श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि सैन्य ताकत से कुछ हासिल नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच एक विवाद है। यह मुद्दा अब भी संयुक्त राष्ट्र में है। संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक अब भी यहां और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद हैं।

इस मुद्दे को सुलझाया जाना चाहिए और यह तभी सुलझेगा जब दोनों देश एक दूसरे से बातचीत करेंगे तथा भारत यहां कश्मीर के लोगों से और पाकिस्तान आजाद कश्मीर के लोगों से बात करेगा।’’ अब्दुल्ला ने अपनी मां बेगम जहां आरा की 19वीं बरसी पर हजरतबल में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिये बातचीत का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘सैन्य ताकत या सेना अथवा एनआईए समेत बल प्रयोग से कुछ हासिल नहीं होगा।’’ 

Web Title: Kashmir issue will resolve through dialogue says Farooq Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे