कश्मीर: हिरासत में व्यक्ति की मौत के मामले में जांच पूरी
By भाषा | Updated: February 4, 2021 18:07 IST2021-02-04T18:07:31+5:302021-02-04T18:07:31+5:30

कश्मीर: हिरासत में व्यक्ति की मौत के मामले में जांच पूरी
श्रीनगर, चार फरवरी जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में पिछले साल सितंबर में सोपोर क्षेत्र में कथित तौर पर हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के मामले में बारामुला जिले के अधिकारियों ने जांच पूरी कर ली है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कश्मीर के सोपोर में 15 और 16 सितंबर की दरम्यानी रात को कथित तौर पर पुलिस हिरासत में इरफान अहमद डार (23) की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन हुए थे जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे।
जांच अधिकारी और बारामुला के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अहसान मीर ने पीटीआई-भाषा से कहा, “जांच पूरी कर ली गई है।”
उन्होंने कहा कि बारामुला के उप आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी जाएगी जिन्होंने जांच का आदेश दिया था।
इस मामले में पुलिस का कहना था कि डार हिरासत से भाग गया था और बाद में उसकी लाश मिली जबकि डार के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में उसकी हत्या कर दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।