लाइव न्यूज़ :

नए साल के जश्न में डूबा कश्मीर, घाटी के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक पर्यटन वर्ष रहा साल 2022

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 30, 2022 15:21 IST

घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी पहले ही शुरू हो चुकी है, जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि साल खत्म होते-होते यह आयोजन और मजेदार हो जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देकश्मीर संगीत पार्टियों और कार्निवाल के साथ नए साल का जश्न मनाने की योजनाओं को अंतिम रूप दे चुका है।पर्यटक हिमालय की घाटी के साथ अपने वादे को याद रखना चाहते हैं।पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक पर्यटन जीशान खान कहते थे कि पर्यटन सामान्य रूप से सामान्य हो रहा है जैसे कि इस साल में था।

जम्मू: माना की देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका तेज होती जा रही है और अधिकारी सिर्फ दबे स्वर से कोरोना प्रोटोकाल की दुहाई दे रहे हैं पर कश्मीर इस डर को परे रख कर नए साल की खुशियों में डूब जाना चाहता है। यही कारण था कि बर्फबारी के साथ ही 31 दिसंबर और 1 जनवरी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कश्मीर में बर्फबारी भी शुरू हो गई है, जिससे पर्यटन से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। 

कश्मीर संगीत पार्टियों और कार्निवाल के साथ नए साल का जश्न मनाने की योजनाओं को अंतिम रूप दे चुका है। पर्यटक हिमालय की घाटी के साथ अपने वादे को याद रखना चाहते हैं। घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी पहले ही शुरू हो चुकी है, जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि साल खत्म होते-होते यह आयोजन और मजेदार हो जाएगा।

पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक पर्यटन जीशान खान कहते थे कि पर्यटन सामान्य रूप से सामान्य हो रहा है जैसे कि इस साल में था। उनका दावा था कि अब कोविड का कोई असर नहीं है। हमारे पास प्रतिदिन लगभग 6,000-7,000 आवक हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 31 दिसंबर को गुलमर्ग और पहलगाम में संगीत संध्याओं और कार्निवाल को आयोजित करने की योजना बनाई है।

खान कहते थे कि नए साल पर हमारे पास उत्तरी और दक्षिण कश्मीर में समारोह की योजनाएं हैं। गुलमर्ग में पर्यटन विभाग ने डीजे, म्यूजिकल ईवनिंग और विंटर कार्निवाल की योजना बनाई है। खान के मुताबिक, पहलगाम में एक राष्ट्रीय हस्ती, केसरिया प्रसिद्धि के एक गायक को आमंत्रित किया है।गुलमर्ग कार्निवल में शाम से स्थानीय बैंड परफॉर्म करेंगे, जो रात में डीजे के साथ खत्म होगा। उन्होंने कहा कि सभी को खुला निमंत्रण है। 

इसी तरह कश्मीर के प्रमुख निजी होटलों ने भी रात में पार्टियों की योजना बनाई है। वे कहते थे कि मुझे लगता है कि यह नया साल होगा जहां आप लगभग सभी प्रमुख होटलों में पार्टियां करेंगे। जानकारी के लिए इस साल कश्मीर में अब तक के इतिहास में पर्यटकों का सबसे ज्यादा आगमन देखा गया क्योंकि यह संख्या पहले ही 26.5 लाख को पार कर चुकी है। 

पर्यटन अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग का स्की रिसॉर्ट और दक्षिण कश्मीर में पहलगाम का पर्यटक रिसॉर्ट वर्तमान में पैक हो चुका है और नए साल की पूर्व संध्या के लिए होटलों में बुकिंग फुल है। जम्मू कश्मीर होटलियर्स क्लब के गुलमर्ग चौप्टर के अध्यक्ष अकीब छाया ने कहा कि गुलमर्ग और पहलगाम में सभी कमरे बिक चुके हैं। हालांकि बर्फबारी ने घाटी की यात्रा को और अधिक आकर्षक बना दिया है। 

गुलमर्ग में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी की वजह से नया साल और मजेदार होगा, यह सभी को उम्मीद है। कश्मीर में सबसे अधिक कमाई वाले महीने अप्रैल (2.72 लाख), मई (3.75 लाख) और जून (3.33 लाख) थे, जबकि दुबले महीनों में जनवरी में 62,000 और फरवरी में 1 लाख पर्यटकों की आवक हुई थी। दिसंबर के आंकड़े अब तक 1.5 लाख को पार कर चुके हैं। 

कुल संख्या 26.5 लाख को पार कर गई है, जिसमें 3.5 लाख अमरनाथ यात्री शामिल हैं। यह कश्मीर के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक पर्यटन वर्ष था। उन्होंने कहा कि इस तरह के भव्य पर्यटन वर्ष का कारण प्रदेश के बाहर आक्रामक प्रचार अभियान, स्थानीय आयोजनों में वृद्धि और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और लेफ्टिनेंट गवर्नर के ट्वीट और जगह को बढ़ावा देने की गहरी दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई सर्दियों का आनंद लेना चाहता है, तो कश्मीर से बेहतर कोई जगह नहीं है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरन्यू ईयरनया साल 2023
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई