कासंगज में नहीं थम रही हिंसा की आग, धारा 144 लागू-इंटरनेट सेवाएं भी ठप

By रामदीप मिश्रा | Published: January 28, 2018 08:01 AM2018-01-28T08:01:46+5:302018-01-28T08:39:15+5:30

बताया जा रहा है कि शनिवार देर बिलराम चौराहा पर फायरिंग के चलते माहौल बिगड़ गया। नदरई कस्बे में कबाड़े की सूमो और स्कार्पियो फूंक दी गई। सोरों कस्बे में डाकखाने के पास कपड़े की दुकान को आग के हवाले किया गया।

kasganj violence internet ban section 144 imposed | कासंगज में नहीं थम रही हिंसा की आग, धारा 144 लागू-इंटरनेट सेवाएं भी ठप

kasganj voilance.jpg

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार (26 जनवरी) को दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद से ही शहर जल रहा है। देर रात यह हिंसा फिर भड़क गई। अलग-अलग इलाकों में उपद्रव में उपद्रव देखा गया, जिससे पुलिस-प्रशासन परेशान रहा। हिंसा ने कई जगह तोड़फोड़, आगजनी की। साथ ही साथ पथराव की वारदातें होने की भी खबर है। 

बताया जा रहा है कि शनिवार देर बिलराम चौराहा पर फायरिंग के चलते माहौल बिगड़ गया। नदरई कस्बे में कबाड़े की सूमो और स्कार्पियो फूंक दी गई। सोरों कस्बे में डाकखाने के पास कपड़े की दुकान को आग के हवाले किया गया। इसके अलावा मोहल्ला मोहन में पेट्रोल बम बरामद किया गया।

वहीं पुलिस ने पूरे शहर में धारा 144 लागू करने के साथ ही रविवार रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई हैं। कर्फ्यू लगाने और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद शनिवार हिंसा भड़क उठी। कासगंज हिंसा में अब तक कुल 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 10 लोगों को हत्या और दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 40 लोगों लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने के आरोप में पकड़ा गया है।

उल्लेखनीय है तनाव के कारण शनिवार को कासंगज बाजार की ज्यादातर दुकानें बंद हैं। पुलिस ने मिलीजुली आबादी वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। हिंसा में गोली चलने से मारे गये चंदन गुप्ता का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। सांसद राजवीर सिंह ने वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष की सीएम योगी आदित्यनात से फोन पर बात करायी, जिसके बाद गुप्ता के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट करके पुलिस को उपद्रवियों के संग कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया। सीएम आदित्यनाथ ने जनता से भी शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है। हिंसा के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं।

Web Title: kasganj violence internet ban section 144 imposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे