कार्तिक आर्यन, सूर्या और ज्योतिका ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली
By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:53 IST2021-06-22T21:53:01+5:302021-06-22T21:53:01+5:30

कार्तिक आर्यन, सूर्या और ज्योतिका ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली
मुंबई, 22 जून अभिनेता सूर्या, अभिनेत्री राधिका आप्टे और सोहा अली खान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंगलवार को टीका लगवाया।
सूर्या (45) ने इंस्टाग्राम पर टीका लगवाने के दौरान की तस्वीर साझा की। तमिल अभिनेता फरवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
वहीं, अभिनेत्री आप्टे ने कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक लगवाई और इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। बताया जाता है कि वह ब्रिटेन में हैं। 35 वर्षीय अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ लिखा कि टीके की दूसरी खुराक भी लगवा ली है। उन्होंने साथ में हैशटैग ‘लॉन्ग लिव एनएसएच’ (एनएचएस जिंदाबाद) का इस्तेमाल किया।
ब्रिटेन में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
अभिनेत्री सोहा अली खान ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को टीके की पहली खुराक लगवाई। 42 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर टीका लगवाने के दौरान का वीडियो साझा किया।
उन्होंने अपने पति कुणाल खेमू को टैग करते हुए लिखा ‘‘ कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लगवा ली है, आपका कैसा रहा?’’
इससे पहले खेमू ने सोमवार को कोविड रोधी टीका लगवाया था और कहा था कि वह सेट पर लौटने को तैयार हैं। सोहा आखिरी बार 2018 में आई ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर 3’ में दिखी थीं।
लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने भी मंगलवार को टीके की खुराक ली और लोगों से टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''एक बार में एक कदम। टीका लगवाया। हम मिलकर कोविड-19 को हरा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।