INX मीडिया मामला: कार्ति चिदंबरम को कोर्ट ने एक दिन के लिए CBI हिरासत में भेजा

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 28, 2018 19:39 IST2018-02-28T18:38:47+5:302018-02-28T19:39:25+5:30

सीबीआई ने बुधवार को ही कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले गिरफ्तार किया। उसके मुताबिक, गिरफ्तारी इसलिए हुई क्योंकि वह इस मामले की जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे थे।

Karti Chidambaram made incorrect statements with respect to evidence says CBI in delhi court | INX मीडिया मामला: कार्ति चिदंबरम को कोर्ट ने एक दिन के लिए CBI हिरासत में भेजा

INX मीडिया मामला: कार्ति चिदंबरम को कोर्ट ने एक दिन के लिए CBI हिरासत में भेजा

नई दिल्ली, 28 फरवरी: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को ही दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि कार्ति चिदंबरम जांच के समय जवाबों को टाल रहे हैं। उन्होंने सबूतों के संबंध में गलत बयान दिए हैं, जिसकी वजह से जांच में देरी हो रही है। वहींं कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को एक दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा है।



वहीं, कार्ति चिदंबरम के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि सीबीआई द्वारा कार्ती चिदंबरम के खिलाफ यह सबसे विचित्र मामला है। यह गिरफ्तारी प्रेरित है। पिछले 6 महीनों में उन्हें एक भी सम्मन जारी नहीं किया गया है। उन्हें अगस्त 2017 में सम्मन जारी किया गया था। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सिंघवी ने कहा कि मैं दूसरों की तरह 'हिंदुस्तान लीवर' नहीं हूं। 


सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि कार्ति चिदंबरम का एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग (पी) लिमिटेड के साथ कोई संबंध नहीं है, जिसने कथित तौर पर रिश्वत प्राप्त की थी और इस मामले में हमेशा ईडी और सीबीआई के साथ सहयोग किया गया है।


इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को ही कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले गिरफ्तार किया। उसके मुताबिक, गिरफ्तारी इसलिए हुई क्योंकि वह इस मामले की जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे थे और इसके बाद वह कोर्ट से अनुमति लेकर विदेश गए हुए थे। कार्ति चिदंबरम बुधवार सुबह ही भारत लौटे थे, जहां सीबीआई ने उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। 

इधर, कार्ति चिदंबरम के सीए एस भास्कर रमन को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले साल 15 मई को सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी, भ्रष्ट और अवैध काम के लिए धन लेने, सरकारी कर्मचारी को निर्णय बदलने के लिए प्रभावित करने और आपराधिक दुराचार के मामले दर्ज किए थे।

बता दें कि कार्ति चिदंबरम के अकाउंटेंट को शुक्रवार (16 फरवरी) को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले अदालत ने पूर्व मीडिया शख्सियत इंद्राणी मुखर्जी को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।  सीबीआई की दो दिन की अभिरक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश सुनील राणा के समक्ष पेश किया गया। 

ये भी पढ़ें-INX मीडिया मामला: पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

कार्ति चिदंबरम पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कथित रूप से मुम्बई के आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से हरी झंडी दिलाने के नाम पर 3. 5 करोड़ रुपये लिए थे। उस समय आईएनएक्स मीडिया को इंद्राणी मुखर्जी और पीटर संचालित कर रहे थे। ये दोनों शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी हैं। 

दर्ज एफआईआर में पी चिदंबरम का उल्लेख नहीं है, यद्यपि मामले के अनुसार उन्होंने 18 मई 2007 को एफआईपीबी बैठक में कंपनी में 4.62 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को एफआईपीबी स्वीकृति दी थी। हालांकि कार्ति ने आरोपों को सिरे से गलत बताया है।
 

Web Title: Karti Chidambaram made incorrect statements with respect to evidence says CBI in delhi court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे