INX मीडिया मामला: पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

By स्वाति सिंह | Published: February 28, 2018 09:24 AM2018-02-28T09:24:09+5:302018-02-28T15:05:36+5:30

INX Media Case: सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी, भ्रष्ट और अवैध काम के लिए धन लेने, सरकारी कर्मचारी को निर्णय बदलने के लिए प्रभावित करने और आपराधिक दुराचार के मामले की जाँच कर रही है।

INX Media case: CBI arrests Karti Chidambaram son of P Chidambaram from Chennai Airport | INX मीडिया मामला: पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

INX मीडिया मामला: पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

चेन्नई, 28 फरवरी: सीबीआई ने बुधवार (28 फ़रवरी) को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले गिरफ्तार किया है।सीबीआई के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी इसलिए हुई क्योंकि वह इस मामले की जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद वह कोर्ट से अनुमति लेकर विदेश गए हुए थे। कार्ति चिदंबरम आज ही भारत लौटे थे जहां सीबीआई ने उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। 



अब सीबीआई उन्हें दिल्ली लेकर पहुंची थी।  रिपोर्ट्स की माने तो कार्ति चिंदबरम के लिए वकील दयन कृष्णन पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद रहेंगे।  कार्ति चिदंबरम के सीए एस भास्कर रमन को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।पिछले वर्ष 15 मई को सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी, भ्रष्ट और अवैध काम के लिए धन लेने, सरकारी कर्मचारी को निर्णय बदलने के लिए प्रभावित करने और आपराधिक दुराचार के मामले दर्ज किए थे।

इस मामले को लेकर कांग्रेस फिर एकबार सरकार की साजिश बता रही है।  कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एएनआई को बताया कि पी चिदंबरम और उनके परिवार के साथ की जा रही प्रतिशोध की कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हम सत्य को सामने लेकर आएंगे।'



बता दें कि कार्ति चिदंबरम के अकाउंटेंट को शुक्रवार (16 फरवरी) को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले अदालत ने पूर्व मीडिया शख्सियत इंद्राणी मुखर्जी को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।  सीबीआई की दो दिन की अभिरक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश सुनील राणा के समक्ष पेश किया गया। कार्ति चिदंबरम पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कथित रूप से मुम्बई के आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से हरी झंडी दिलाने के नाम पर 3. 5 करोड़ रुपये लिए थे। उस समय आईएनएक्स मीडिया को इंद्राणी मुखर्जी और पीटर संचालित कर रहे थे। ये दोनों शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी हैं। दर्ज एफआईआर में पी चिदंबरम का उल्लेख नहीं है, यद्यपि मामले के अनुसार उन्होंने 18 मई 2007 को एफआईपीबी बैठक में कंपनी में 4.62 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को एफआईपीबी स्वीकृति दी थी। हालांकि कार्ति ने आरोपों को सिरे से गलत बताया है।

 

Web Title: INX Media case: CBI arrests Karti Chidambaram son of P Chidambaram from Chennai Airport

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे