कर्नाटक में कोविड मानकों के अनुरूप व्यवहार पर अमल के लिए नोडल अधिकारी होंगे

By भाषा | Updated: October 27, 2021 20:18 IST2021-10-27T20:18:18+5:302021-10-27T20:18:18+5:30

Karnataka will be the nodal officer to implement the behavior according to the Kovid standards | कर्नाटक में कोविड मानकों के अनुरूप व्यवहार पर अमल के लिए नोडल अधिकारी होंगे

कर्नाटक में कोविड मानकों के अनुरूप व्यवहार पर अमल के लिए नोडल अधिकारी होंगे

बेंगलुरु, 27 अक्टूबर कर्नाटक में सार्वजनिक कार्यालयों में कोविड-19 मानकों के अनुरूप व्यवहार पर अमल सुनिश्चित कराने के लिए नोडल अधिकारी होंगे। राज्य सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट का रुझान देखा गया है और इसे बनाए रखने की आवश्यकता है।

आदेश में आगे कहा गया है कि सार्वजनिक कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों और आगंतुकों द्वारा कोविड की दृष्टि से उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) का अनुपालन सुनिश्चित करना आवश्यक है।

आदेश में कहा गया है, "यह निर्देश दिया जाता है कि प्रत्येक सार्वजनिक कार्यालय को अपने यहां एक नोडल अधिकारी (कार्यालय के अधिकारियों में से एक) को नामित करना होगा, जो कार्यालय के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों और आगंतुकों द्वारा कोरोना के नजरिये से उपयुक्त व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करेगा।" .

इसने यह भी कहा कि पर्याप्त जागरूकता के बाद भी इन व्यवहारों की बार-बार अनदेखी करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के प्रावधानों के तहत जुर्माना और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka will be the nodal officer to implement the behavior according to the Kovid standards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे