कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम सोमवार से चलाएगा तीन हजार बसें

By भाषा | Updated: June 20, 2021 18:25 IST2021-06-20T18:25:18+5:302021-06-20T18:25:18+5:30

Karnataka State Road Transport Corporation will run three thousand buses from Monday | कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम सोमवार से चलाएगा तीन हजार बसें

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम सोमवार से चलाएगा तीन हजार बसें

बेंगलुरु, 20 जून कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने रविवार को कहा कि 21 जून से शुरुआती तौर पर करीब 3,000 बसों का संचालन किया जाएगा। यह फैसला राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील देने और बसों के परिचालन को अनुमति देने के बाद लिया गया है।

केएसआरटीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘कर्नाटक सरकार ने मैसूरू जिले को छोड़कर बाकी राज्य में लगाए गए कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने के आदेश जारी किए हैं और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बसों के परिचालन को भी मंजूरी प्रदान की।’’

केएसआरटीसी ने कहा कि वह लोगों की जरुरतों और यातायात के घनत्व के आधार पर 21 जून से स्थानीय और अंतर-जिला स्तर पर बसों का परिचालन शुरू करेगा। मैसुरु जिले में बसों का परिचालन नहीं होगा। अंतर-राज्यीय स्तर पर बसों के परिचालन को लेकर फैसला आने वाले दिनों में लिया जाएगा। केएसआरटीसी ने यात्रियों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) सोमवार से सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक लगभग 2,000 बसों का परिचालन फिर से शुरू करेगा। इसके अलावा मेट्रो ट्रेन सेवा को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति प्रदान की गयी है। टैक्सी और ऑटोरिक्शा को दो यात्रियों के साथ मंजूरी प्रदान की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka State Road Transport Corporation will run three thousand buses from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे