कर्नाटक में कांग्रेस-जदएस सरकार गंभीर संकट में घिर गई है और गठबंधन के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और जदएस ने सरकार बचाने के जद्दोजहद तेज कर दी है. दोनों दलों के नेतृत्व असंतुष्ट विधायकों को मनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। हालात को संभालने के लिए मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी भी अमेरिका से स्वदेश लौट आए हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने कहा है कि कांग्रेस के सभी मंत्री इस्तीफा देंगे।
09 Jul, 19 12:56 AM
विधायक रोशन बेग ने कहा- 'क्यों नहीं, मैं इमान नहीं बदल रहा'
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की बात कहने वाले विधायक रोशन बेग ने कहा, 'क्यों नहीं, मैं इमान नहीं बदल रहा। भाजपा भी एक राजनीतिक पार्टी है उसमें क्या बुरी बात है।'
08 Jul, 19 08:26 PM
बहुमत खो देने के बाद भी कुमारस्वामी ऐसे बोल रहे हैं, जनता सब देख रही है: बीएस येदियुरप्पा
कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी के 'सब ठीक है, सरकार ठीक से चलेगी' वाले बयान पर बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि 2 निर्दलीय विधायक राज्यपाल से मिले हैं और बीजेपी को सर्मथन देने का पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। अब हम 105+2= 107 पर हैं । बहुमत खो देने के बाद भी कुमारस्वामी ऐसे बोल रहे हैं, जनता सब देख रही है। आगे देखते हैं।
08 Jul, 19 08:21 PM
बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा- कांग्रेस के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ
बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा है कि पिछले 1 साल से यहां सूखे का, आधारभूत संरचना से जुड़े मामले हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। आज बैठक बुलाई गई जिसमें यह चर्चा की गई कि आगामी विधानसभा के सत्र में जो 12 जुलाई से शुरू हो रहा है, वहां यह मामला उठाया जाए।
08 Jul, 19 07:58 PM
कांग्रेस के व्यवहार से नाराज रोशन बेग, बीजेपी में होंगे शामिल
बागी विधायक रोशन बेग ने कहा, मैने कांग्रेस के व्यवहार से नाराज होकर इस्तीफा दिया था। मैं बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं।
08 Jul, 19 07:24 PM
कर्नाटक कांग्रेस के बागी विधायक मुंबई से गोवा रवाना हुये
कर्नाटक कांग्रेस के बागी विधायक मुंबई से गोवा रवाना हुये हैं। निर्दलीय विधायक भी उनके साथ ही हैं। ये सारे सड़क मार्ग से जा रहे हैं।
08 Jul, 19 07:00 PM
बेंगलुरु: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सिद्दारमैया और डेप्युटी सीएम जे परमेश्वरा और अन्य नेता 7 बजे बैठक करेंगे।
बेंगलुरु में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सिद्दारमैया और डेप्युटी सीएम जे परमेश्वरा और अन्य नेता 7 बजे बैठक करेंगे।
08 Jul, 19 06:59 PM
र्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता डीएमके शिवकुमार मुंबई के लिए रवाना
बेंगलुरु: कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता डीएमके शिवकुमार मुंबई के लिए रवाना।
08 Jul, 19 06:19 PM
कांग्रेस-जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
बेंगलुरु: कांग्रेस-जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख का आरोप लगाते हुए शहर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया।
08 Jul, 19 06:18 PM
बीएस येदियुरप्पा ने कहा- कुमारस्वामी की सरकार ने कॉन्फिडेंस खो दिया है, सीएम दें इस्तीफा
बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि हम अभी बीजेपी के विधायकों की बैठक कर रहे हैं और हम वहां उचित निर्णय लेंगे। कल हमारे सभी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे क्योंकि कांग्रेस-जेडीएस के पास बहुमत नहीं है इसलिए सीएम को इस्तीफा देना चाहिए, लोगों की भी यही उम्मीद है। जब उन्होंने कॉन्फिडेंस खो दिया है, अब उन्हें सरकार जारी रखने का कोई अधिकार नहीं, इसलिए हम सीएम का इस्तीफा मांग रहे हैं।
08 Jul, 19 04:38 PM
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगी सौम्या रेड्डी
कर्नाटक की कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी 9 जुलाई को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेने बेंगलुरू आने वाली हैं। बता दें कि सौम्या रेड्डी भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकी थीं।
08 Jul, 19 03:31 PM
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगी सौम्या रेड्डी
कर्नाटक की कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी 9 जुलाई को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेने बेंगलुरू आने वाली हैं। बता दें कि सौम्या रेड्डी भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकी थीं।
08 Jul, 19 03:24 PM
कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बाद अब जेडीएस कोटे के मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा सौंपा
कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बाद अब जेडीएस कोटे के मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा सौंपा है। कर्नाटक में जल्द ही नया मंत्रिमंडल बनाया जा सकता है।
08 Jul, 19 03:13 PM
एचडी कुमारस्वामी ने कहा- सरकार पर किसी भी तरह का कोई संकट नहीं है
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि जो भी दिक्कतें हैं उन्हें जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा। सरकार पर किसी भी तरह का कोई संकट नहीं है। सरकार एकदम सही से चलेगी। एचडी कुमारस्वामी ने यह भी कहा है कि वो इस स्थिति के बारे में फिलहाल कोई बात भी नहीं करना चाहते हैं।
08 Jul, 19 03:11 PM
कर्नाटक मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा- इस्तीफा देनेवाले नागेश को बीजेपी ने अगवा
कर्नाटक मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि अभी मुझे मंत्री पद से इस्तीफा देनेवाले नागेश का फोन आया था। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा के पीए और बीजेपी ने उनका अपहरण कर लिया है। जब तक मैं एयरपोर्ट पहुंचा, प्लेन जा चुका था।
08 Jul, 19 01:52 PM
हमारी सरकार चलती रहेगी: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि आज हुई बैठक में मंत्रियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया, जिससे कि अन्य लोगों को अवसर दिए जा सकें। सरकार में पूरी तरह से बदलाव होगा, लेकिन हमारी सरकार चलती रहेगी।
08 Jul, 19 01:51 PM
कर्नाटक में आज जो कुछ हो रहा उससे बीजेपी का कोई संबंध नहीं: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा है कि कर्नाटक में आज जो कुछ हो रहा उससे बीजेपी का कोई संबंध नहीं है, हमने कभी भी इस तरह से किसी पर दवाब नहीं बनाया है।
08 Jul, 19 01:49 PM
कर्नाटक सरकार में कांग्रेस के मंत्रियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया: केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कर्नाटक सरकार में कांग्रेस के मंत्रियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। हम इसके लिए उनका धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
08 Jul, 19 12:53 PM
ज़मीर अहमद का दावा- इस्तीफा दिये विधायक शाम तक वापस आ जाएंगे
कर्नाटक सरकार में मंत्री ज़मीर अहमद खान का कहना है कि जिन 10 विधायकों ने इस्तीफा दिया है उसमें से 6-7 विधायक शाम तक वापस आ जाएंगे।
08 Jul, 19 12:49 PM
मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद निर्दलीय विधायक नागेश विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना।
मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद निर्दलीय विधायक नागेश विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना।
08 Jul, 19 12:46 PM
भाजपा नेता शोभा करंदलजे ने कहा- कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी फौरन दें इस्तीफा
भाजपा नेता शोभा करंदलजे ने कहा है कि कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी को फौरन इस्तीफा देना चाहिए। अब उनके पास बहुमत नहीं रहा है।
08 Jul, 19 11:50 AM
निर्दलीय विधायक नागेश ने राज्यपाल को इस्तीफा दिया, कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लिया
निर्दलीय मंत्री नागेश ने कहा है कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो उसे समर्थन देंगे।
08 Jul, 19 11:12 AM
निर्दलीय विधायक नागेश ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया
08 Jul, 19 11:06 AM
कर्नाटक में कांग्रेस के सभी मंत्री देंगे इस्तीफा
08 Jul, 19 10:30 AM
कांग्रेस विधायक दल के नेता डिप्टी सीएम के घर पहुंचे
कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया और मंत्री यूटी खादर, शिवशंकर रेड्डी, वेंकटरामानप्पा, जयमाला, एमबी पाटिल, कृष्णा बायरे गोवड़ा, राजशेखर पाटिल, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के आवास पर नाश्ता करने पहुंचे।
08 Jul, 19 09:29 AM
कर्नाटक मुद्दे पर कांग्रेस ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया
08 Jul, 19 09:09 AM
कांग्रेस के मंत्रियों से मिलेंगे डिप्टी सीएम जी परमेश्वर
कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने बताया कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम और नतीजों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी मंत्रियों को नाश्ते की बैठक पर बुलाया गया है। हम जानते हैं कि बीजेपी क्या करना चाह रही है। अगर जरूरत पड़ी तो हम सभी इस्तीफा दे सकते हैं और फिर विधायकों को समायोजित कर सकते हैं।
08 Jul, 19 08:45 AM
कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक रामलिंगा रेड्डी से मिल रहे हैं सीएम एचडी कुमारस्वामी
08 Jul, 19 07:45 AM
सिद्धारमैया बन सकते हैं मुख्यमंत्री !
राजनीतिक संकट के बीच एक नया समीकरण भी बनता नजर आ रहा है.राज्य में उच्च शिक्षा मंत्री और जनता दल-सेक्युलर के वरिष्ठ नेता जीटी देवगौड़ा ने रविवार को कहा कि अगर कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया राज्य के नए मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. इससे पहले कांग्रेस के तीन बागी विधायकों ने पार्टी के संकटमोचक कहे जाने वाले डी के शिवकुमार से मुलाकात के दौरान भी यही मांग उठाई थी. बीजेपी नेता भी यही कहते आ रहे हैं कि कांग्रेस, एच डी कुमारस्वामी को सरकार से बाहर करने की कोशिश में है और यह कांग्रेस का गेमप्लान है. इस सब के लिए सिद्धारमैया जिम्मेदार हैं.
08 Jul, 19 07:44 AM
अमेरिका से आनन-फानन में लौटे सीएम कुमारस्वामी
कर्नाटक में हालात को संभालने के लिए मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी भी अमेरिका से स्वदेश लौट आए हैं. दिल्ली से विशेष विमान से बेंगलुरु पहुंचने के बाद वे पार्टी नेताओं के साथ आपात बैठक करेंगे. कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डी.के. शिवकुमार ने जदएस के वरिष्ठ नेता एच.डी. देवेगौड़ा से मुलाकात की. शिवकुमार ने विश्वास जताया कि मसला जल्द ही हल हो जाएगा और विधायक लौट आएंगे. सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार गिराने के लिए भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाया. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, ''यह भाजपा कर रही है. भाजपा अपने पाले में विधायकों को शामिल करने के लिए उन्हें लालच दे रही है.''
08 Jul, 19 07:44 AM
कांग्रेस का मुंबई के होटल के बाहर प्रदर्शन
मुंबई कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को उस होटल के बाहर प्रदर्शन किया जहां कर्नाटक में कांग्रेस व जद(एस) के 10 असंतुष्ट विधायकों को ठहराया गया है. नेताओं ने भाजपा पर अन्य पार्टियों के विधायकों पर लालच देने का आरोप लगाया. विधायकों के सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने के बाद विधायक शनिवार रात एक चार्टर्ड उड़ान से यहां पहुंचे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद आरिफ, नसीम खान, एकनाथ गायकवाड़, भाई जगताप ने शाम में प्रदर्शन की अगुवाई की.
08 Jul, 19 07:43 AM
भाजपा सांसद से जुड़ी कंपनी का है विधायकों को मुंबई ले जाने वाला विमान
कांग्रेस और जनता दल (एस) के 10 असंतुष्ट विधायक जिस चार्टर्ड विमान में बेंगलुरू से मुंबई गए, वह भाजपा के राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर से जुड़ी एक कंपनी का है. कंपनी सूत्रों के अनुसार विमान जूपिटर कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड का है. चंद्रशेखर कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन हैं. कंपनी के अधिकारियों ने यह स्वीकार किया कि विधायकों को ले जाने वाला विमान जूपिटर कैपिटल का है. उन्होंने यद्यपि यह स्पष्ट किया कि वे एक कंपनी चला रहे हैं और जो कोई भी विमान का इस्तेमाल करना चाहे वह कर सकता है.