कर्नाटक के मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की 'महात्मा' से की तुलना, कहा- '70 की उम्र में 130 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी...'

By पल्लवी कुमारी | Published: March 30, 2020 02:41 PM2020-03-30T14:41:45+5:302020-03-30T14:41:45+5:30

देश में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1,017 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 942 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 99 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

karnataka minister Sudhakar Call Pm narendra modi mahatma Due to Coronavirus fight | कर्नाटक के मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की 'महात्मा' से की तुलना, कहा- '70 की उम्र में 130 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी...'

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsऐसा पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से की गई हो।देश में महात्मा की उपाधि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को है।

नई दिल्ली:कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की कर्नाटक सरकार में मेडिकल एजुकेशन विभाग के मंत्री सुधाकर ने 'महात्मा' से तुलना की है। कर्नाटक सरकार में मेडिकल एजुकेशन विभाग के मंत्री सुधाकर ने सोमवार (30 मार्च) को ट्वीट कर कहा है, ''70 साल की उम्र में पीएम नरेंद्र मोदी पर देश के 130 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी है। हमें गर्व है कि वो हमारे पीएम हैं, उनकी अच्छी सेहत के लिए सभी प्रार्थना करते हैं। वह सच में 'महात्मा' बन रहे हैं।''

बता दें कि देश में महात्मा की उपाधि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को है। मंत्री सुधाकर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से की गई हो।  इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी को भारत का ''फादर ऑफ द नेशन'' कहा था। 

भारत में कोविड-19 से 29 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,071 हुई 

देश में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1,017 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 942 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 99 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति यहां से चला गया है। मंत्रालय के सुबह साढ़े 10 बजे के अद्यतन डेटा में बताया गया कि महाराष्ट्र में बीमारी से मौत के दो नये मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा आठ मौत हुई है। इसके बाद गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली में दो और जम्मू-कश्मीर में दो मौत हुई है। केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

जानें कोरोना के किस राज्य में कितने मरीज 

संक्रमण के कुल मामलों (1,071) में 49 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में केरल में इस महामारी के सर्वाधिक 196 मामले हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 193 मामले हैं। कर्नाटक में मामले बढ़कर 80 हो गए हैं जबकि उत्तर प्रदेश से 75 मामले सामने आए हैं। तेलंगाना में 69 मामले, गुजरात के 58 और राजस्थान में 57 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 53 मामले जबकि तमिलनाडु में 50 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हई है। 

पंजाब से 38 मामले जबकि हरियाणा और मध्य प्रदेश से कोविड-19 के 33-33 मामले सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में 31 मामले, आंध्र प्रदेश (19), पश्चिम बंगाल (19) और लद्दाख में 13 मामले हैं। बिहार से 11 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से नौ मामले सामने आए हैं। चंडीगढ़ में आठ जबकि छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड से सात-सात मामले सामने आए हैं। गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच जबकि हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में तीन-तीन मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पुडुचेरी, मिजोरम और मणिपुर में एक-एक मामला सामने आया है। 

Web Title: karnataka minister Sudhakar Call Pm narendra modi mahatma Due to Coronavirus fight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे