हिजाब विवाद: कर्नाटक HC की सिंगल बेंच ने बड़ी बेंच को भेजा मामला, स्कूल/कॉलेजों के पास विरोध प्रदर्शन बैन

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 9, 2022 16:05 IST2022-02-09T16:02:05+5:302022-02-09T16:05:45+5:30

Karnataka hijab controversy: कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने संबंधी विवाद के कारण पैदा हुए तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर तीन दिन की छुट्टियों की घोषणा के बाद बुधवार को शांति रही।

Karnataka hijab controversy HC refers case to larger bench Protests banned near schools/colleges in Bengaluru for 2 weeks | हिजाब विवाद: कर्नाटक HC की सिंगल बेंच ने बड़ी बेंच को भेजा मामला, स्कूल/कॉलेजों के पास विरोध प्रदर्शन बैन

मंगलवार को कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में स्थित महाविद्यालयों में हिजाब के खिलाफ और समर्थन में प्रदर्शन किये जाने के बीच गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने लोगों से शांति की अपील की।

Highlightsमंत्री आर अशोक ने कांग्रेस पर हिजाब विवाद को भड़काने का बुधवार को आरोप लगाया।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सी एन अश्वथ नारायण और प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश के साथ बैठक की।हिजाब पहने कुछ छात्राओं को कक्षाओं में प्रवेश की अनुमति तो दी गयी थी।

Karnataka hijab controversy: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बुधवार को राज्य के कुछ कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई को एक बड़ी पीठ के पास भेज दिया।एकल पीठ ने कहा कि ये मामले पर्सनल लॉ के कुछ पहलुओं के मद्देनजर बुनियादी महत्व के कुछ संवैधानिक सवालों को उठाते हैं।

इस बीच, कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु शहर में स्कूलों, पीयू कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों या इसी तरह के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के गेट से 200 मीटर के दायरे में विरोध प्रदर्शन, आंदोलन, प्रदर्शन और सभा पर दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

मंगलवार को इस मुद्दे पर याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली अदालत ने छात्रों और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। राज्य सरकार ने मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिजाब विवाद को लेकर तनाव के बाद अगले तीन दिनों के लिए हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ‘हिजाब’ के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन तेज होने के मद्देनजर राज्य में अगले तीन दिन तक स्कूल और कॉलेजों में अवकाश की मंगलवार को घोषणा की थी। सूत्रों ने बताया कि अधिकतर संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई हो रही है।

राज्य में प्राथमिक स्कूल पहले की तरह बिना किसी बाधा के संचालित हो रहे हैं। हिजाब को लेकर विवाद के चलते कर्नाटक में शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार को पूरे राज्य में फैल गया। कॉलेज परिसरों में पथराव की घटनाओं के कारण पुलिस को बल प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां ‘टकराव-जैसी’ स्थिति देखने को मिली।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Karnataka hijab controversy HC refers case to larger bench Protests banned near schools/colleges in Bengaluru for 2 weeks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे