Karnataka Own Airlines: खुद की एयरलाइंस शुरू करना चाहती है कर्नाटक सरकार, कारवार, विजयपुरा और रायचूर में भी बनेंगे नए हवाई अड्डे

By आजाद खान | Published: September 4, 2023 08:44 AM2023-09-04T08:44:18+5:302023-09-04T09:19:36+5:30

इस योजना पर बोलते हुए मंत्री एमबी पाटिल ने कहा है कि 'हमारी सरकारी एयरलाइंस शुरू करने की योजना है और हम बिजनेस विशेषज्ञों से सुझाव ले रहे हैं। यह कोई असंभव कार्य नहीं है और यदि इसे क्रियान्वित किया गया तो यह गेम चेंजर होगा। हम इस कदम के आगे के फायदे और नुकसान पर चर्चा करेंगे और बजट आवंटन के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को योजना का प्रस्ताव देंगे।'

Karnataka government wants start its own airlines new airports will also be built Karwar Vijayapura Raichur | Karnataka Own Airlines: खुद की एयरलाइंस शुरू करना चाहती है कर्नाटक सरकार, कारवार, विजयपुरा और रायचूर में भी बनेंगे नए हवाई अड्डे

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsकर्नाटक सरकार अपनी खुद की एयरलाइंस शुरू करने प्लॉनिंग कर रही है। यही नहीं सरकार राज्य के कई हिस्सों में हवाई अड्डा भी बनाने की योजना बना रही है। इसके लिए इस कारोबार से जुड़े बड़े खिलाड़ियों से भी मदद मांगी गई है।

बेंगलुरु:कर्नाटक के उद्योग और वाणिज्य मंत्री एमबी पाटिल ने यह कहा है कि उनकी सरकार राज्य के भीतर ही उड़ानों की कनेक्टिविटी को और भी बेहतर बनाना चाहती है। ऐसे में पाटिल ने यह भी कहा है कि  राज्य भर में उड़ानों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सरकार खुद की एयरलाइंस शुरू करने की योजना बना रही है। 

मंत्री के अनुसार, कर्नाटक के सभी हिस्सों में जल्द ही हवाई अड्डे भी होंगे जिससे राज्य के भीतर आर्थिक गतिविधियों में और भी सुधार भी देखने को मिलेगा। बता दें कि अगर ऐसा होता है कर्नाटक सरकार खुद की एयरलाइंस शुरू करती है तो यह देश का पहला राज्य होगा जिसकी खुद की एयरलाइंस भी होगी। 

क्या कहा मंत्री ने

मामले में बोलते हुए मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि 'हमारी सरकारी एयरलाइंस शुरू करने की योजना है और हम बिजनेस विशेषज्ञों से सुझाव ले रहे हैं। यह कोई असंभव कार्य नहीं है और यदि इसे क्रियान्वित किया गया तो यह गेम चेंजर होगा। हम इस कदम के आगे के फायदे और नुकसान पर चर्चा करेंगे और बजट आवंटन के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को योजना का प्रस्ताव देंगे।'

मंत्री ने आगे यह भी कहा है कि सरकार इस बात को भी ध्यान में रखकर इस योजना पर काम कर रही है कि यह एक बेहतर टिकाऊ योजना हो और उन बड़े खिलाड़ियों से भी बात की जा रही है जो इस कारोबार में पहले से हैं और अच्छा बिजनेस बना रहे है। उन्होंने आगे कहा कि 'हम पहले ही एयर इंडिया के कुछ लोगों से संपर्क कर चुके हैं और अगर हम आगे बढ़ते हैं तो वे हमारी मदद करने के लिए तैयार हैं। हम जल्द ही निर्णय लेंगे।'

कर्नाटक में कहां-कहां है हवाई अड्डा

आमतौर पर पूरे भारत में ऐसा होता है कि हवाई अड्डों का संचालन भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) द्वारा की जाती है, लेकिन जब से शिवमोग्गा में कुवेम्पु हवाई अड्डे (Kuvempu Airport) का उद्घाटन हुआ है, राज्य सरकार इसका संचालन देख रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में कारवार, विजयपुरा और रायचूर में भी हवाई अड्डे खोलने की योजना पर काम हो रहा है। 

बता दें कि बेंगलुरु, मैसूरु, शिवमोग्गा, बल्लारी, बीदर, हुबली, कालाबुरागी, बेलगावी और मंगलुरु में घरेलू हवाई अड्डे हैं। जबकि बेंगलुरु और मंगलुरु हवाई अड्डे भी राज्य में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं।
 

Web Title: Karnataka government wants start its own airlines new airports will also be built Karwar Vijayapura Raichur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे