Karnataka Government: पांच किग्रा मुफ्त चावल के बजाय लाभार्थियों के बैंक खाते में नकद पैसे, कल से  ‘अन्न भाग्य’ योजना की शुरुआत, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2023 18:12 IST2023-06-30T18:09:18+5:302023-06-30T18:12:15+5:30

Karnataka Government: सरकार ने बुधवार को मुफ्त चावल योजना के तहत अतिरिक्त पांच किलोग्राम चावल के लिए लाभार्थियों के खाते में 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से नकद भुगतान करने का फैसला किया है।

Karnataka Government instead five kg free rice cash money bank account beneficiaries 'Anna Bhagya' scheme started from tomorrow know how you can take advantage | Karnataka Government: पांच किग्रा मुफ्त चावल के बजाय लाभार्थियों के बैंक खाते में नकद पैसे, कल से  ‘अन्न भाग्य’ योजना की शुरुआत, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

Karnataka Government: पांच किग्रा मुफ्त चावल के बजाय लाभार्थियों के बैंक खाते में नकद पैसे, कल से  ‘अन्न भाग्य’ योजना की शुरुआत, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

Highlightsगरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के हर परिवार को पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल देने का वादा किया था। दक्षिणी हिस्से में दो किलो रागी और तीन किलोग्राम चावल देने की योजना है।उत्तरी कर्नाटक में दो किलोग्राम ज्वार और तीन किलोग्राम चावल देने की योजना है।

बेंगलुरुः कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के.एच. मुनियप्पा ने शु्क्रवार को कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पांच किलोग्राम चावल के बजाय लाभार्थियों के बैंक खाते में नकद पैसे भेजकर शनिवार को ‘अन्न भाग्य’ योजना की शुरुआत करेगी क्योंकि पर्याप्त मात्रा में चावल उपलब्ध नहीं है।

कांग्रेस ने चुनाव के दौरान गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के हर परिवार को पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल देने का वादा किया था। राज्य सरकार ने बुधवार को मुफ्त चावल योजना के तहत अतिरिक्त पांच किलोग्राम चावल के लिए लाभार्थियों के खाते में 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से नकद भुगतान करने का फैसला किया है।

मंत्री ने कहा कि सरकार कुल अतिरिक्त पांच किलोग्राम के अंतर्गत कर्नाटक के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में जरूरत के मुताबिक क्रमशः चावल के बजाय दो किलोग्राम रागी और ज्वार को शामिल करने की योजना बना रही है, क्योंकि इन अनाजों को इन दोनों क्षेत्रों में मुख्य भोजन माना जाता है।

राज्य के दक्षिणी हिस्से में दो किलो रागी और तीन किलोग्राम चावल देने की योजना है, जबकि उत्तरी कर्नाटक में दो किलोग्राम ज्वार और तीन किलोग्राम चावल देने की योजना है। मुनियप्पा ने कहा, ‘‘योजना शनिवार से शुरू होगी। लाभार्थियों के बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा।

हमें सूचना मिली है कि 99 फीसदी लाभार्थियों के पास बैंक खाता है। जिन लोगों का बैंक में खाता नहीं है और उनके पास राशन कार्ड है, उन्हें बैंक में खाता खोलना होगा। हमने कह दिया है कि प्रत्येक लाभार्थी व्यक्ति को पांच किलोग्राम अनाज के बदले 34 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से नकद पैसे दिये जाएंगे।’’

Web Title: Karnataka Government instead five kg free rice cash money bank account beneficiaries 'Anna Bhagya' scheme started from tomorrow know how you can take advantage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे