कर्नाटक सरकार ने मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया, जारी हुआ आदेश

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 17, 2023 08:44 PM2023-07-17T20:44:58+5:302023-07-17T20:54:51+5:30

सरकार ने कहा है कि मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से अन्य भक्तों और कर्मचारियों को परेशानी होती है। आदेश में कहा गया है कि सभी भक्तों को मंदिरों के अंदर अपने मोबाइल फोन बंद करने होंगे।

Karnataka government bans use of mobile phones in temples, orders issued | कर्नाटक सरकार ने मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया, जारी हुआ आदेश

नंजनगुड में श्रीकांतेश्वर मंदिर (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक सरकार ने मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगायाइस आशय का आदेश आज जारी किया गया सभी भक्तों को मंदिरों के अंदर अपने मोबाइल फोन बंद करने होंगे

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के तहत आने वाले सभी मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस आशय का आदेश आज जारी किया गया। 

सरकार ने कहा है कि मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से अन्य भक्तों और कर्मचारियों को परेशानी होती है। आदेश में कहा गया है कि सभी भक्तों को मंदिरों के अंदर अपने मोबाइल फोन बंद करने होंगे। मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध तमिलनाडु के मंदिरों में भी है। तमिलनाडु में भी इसी तरह के नियम का पालन किया जाता है।

तमिलनाडु सरकार को राज्य के मंदिरों में मोबाइल फोन बैन करने के निर्देश मद्रास हाईकोर्ट ने दिए थे। राज्य हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग को यह आदेश अदालत ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिसंबर 2022 में दिया था। अदालत ने अपने आदेश में मंदिरों में पवित्रता बनाए रखने की बात कही थी। 

कर्नाटक में इस मुद्दे पर पहले भी चर्चा हुई थी, लेकिन अब औपचारिक तौर पर इस पर रोक लगा दी गई है। भक्तों और कर्मचारियों को मंदिरों के अंदर फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी या उन्हें उपकरण बंद करने होंगे।

बता दें कि ऐसा ही फैसला करते हुए उत्तराखंड में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भी केदारनाथ मंदिर परिसर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की। मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर परिसर के अंदर कई चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि जो भी फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हाल फिलहाल मंदिर परिसरों में वीडियो शूट किए जाने की कई घटनाओं के बाद ये फैसला लिया गया। 

बता दें कि मंदिर में सभी भक्तों के पास मोबाइल फोन होते हैं और वे बिना किसी प्रतिबंध के मंदिर परिसर के भीतर तस्वीरें या वीडियो लेते हैं। इस कारण जहां कुछ लोगों को परेशानी होती है वहीं महिला श्रद्धालु असहज भी होती हैं। 

Web Title: Karnataka government bans use of mobile phones in temples, orders issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे