Karnataka floor test Highlights: ध्वनि मत से पारित हुआ येदियुरप्पा का विश्वास प्रस्ताव, स्पीकर ने दिया इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 16:05 IST2019-07-29T10:37:04+5:302019-07-29T16:05:44+5:30

कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज विश्वास प्रस्ताव पेश किया जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

Karnataka floor test LIVE news Updates in Hindi BS yeddyurappa bjp jds congress | Karnataka floor test Highlights: ध्वनि मत से पारित हुआ येदियुरप्पा का विश्वास प्रस्ताव, स्पीकर ने दिया इस्तीफा

Karnataka floor test Highlights: ध्वनि मत से पारित हुआ येदियुरप्पा का विश्वास प्रस्ताव, स्पीकर ने दिया इस्तीफा

Highlightsविधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने रविवार को 14 और बागी विधायकों को दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिया।बहुमत हासिल करने के लिए जरूरी संख्या घट कर 104 रह गई थी।

कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पास करा लिया है। इससे पहले कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने रविवार को 14 और बागी विधायकों को दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिया। इस कार्रवाई से विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी संख्या घट कर 104 रह गई थी और इससे हाल में बनी भाजपा सरकार के लिए सोमवार को विश्वासमत हासिल करना आसान हो गया था।

कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा का फ्लोर टेस्ट लाइवः-

29 Jul, 19 : 01:22 PM

इस्तीफे के ऐलान के बाद स्पीकर ने क्या कहा

कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के. आर रमेश कुमार ने अपने इस्तीफे का सोमवार को एलान किया। इससे पहले सदन ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की तरफ से पेश विश्वास प्रस्ताव स्वीकृत किया और विनियोग विधेयक पारित किया। अध्यक्ष ने कहा, “मैंने इस पद से खुद को अलग करने का फैसला किया है...मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है।” उन्होंने उपाध्यक्ष कृष्ण रेड्डी को अपना त्यागपत्र सौंपा। कुमार ने कहा कि अध्यक्ष के तौर पर अपने 14 माह के कार्यकाल में उन्होंने अपने “विवेक” के अनुरूप और संविधान के मुताबिक काम किया। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी क्षमता के अनुरूप अपने पद की गरिमा बरकरार रखने का प्रयास किया।” अध्यक्ष ने यह कदम येदियुरप्पा की ओर से पेश विश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल करने और सदन द्वारा विनियोग विधेयक पारित करने के फौरन बाद उठाया। इससे एक दिन पहले उन्होंने 14 और बागी विधायकों को अयोग्य ठहराया था जबकि तीन को पहले अयोग्य ठहराया गया था।

29 Jul, 19 : 12:45 PM

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने की इस्तीफे की घोषणा

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने येदियुरप्पा का विश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद इस्तीफे की घोषणा कर दी।

29 Jul, 19 : 11:53 AM

ध्वनि मत से पारित हुआ विश्वास प्रस्ताव

कर्नाटक विधानसभा में ध्वनि मत से पारित हुआ येदियुरप्पा का विश्वास प्रस्ताव

29 Jul, 19 : 11:38 AM

सिद्धारमैया बोले- असंवैधानिक होगी ये सरकार

विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सिद्धारमैया ने कहा कि हमें लगता है कि येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बन जाएंगे लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है। आप बागियों के साथ हैं। क्या आप स्थायी सरकार दे पाएंगे। ये असंभव है। मैं इस विश्वास प्रस्ताव का विरोध करता हूं क्योंकि ये सरकार असंवैधानिक और अनैतिक है।

29 Jul, 19 : 11:24 AM

सीएम येदियुरप्पा ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव

29 Jul, 19 : 10:40 AM

विधानसभा पहुंचे बीएस येदियुरप्पा

बीएस येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए कर्नाटक विधानसभा पहुंच चुके हैं। इस वक्त विधान सौदा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव, केजे जॉर्ज, प्रियांक खड़गे, एमबी पाटिल, इश्वर खांद्रे और अन्य कांग्रेस विधायक मौजूद हैं।

Web Title: Karnataka floor test LIVE news Updates in Hindi BS yeddyurappa bjp jds congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे