फर्जी वोटर कार्ड को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में तनातनी, चुनाव आयोग ने जताई साजिश की आशंका
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 9, 2018 18:47 IST2018-05-09T18:47:20+5:302018-05-09T18:47:20+5:30
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018ः कांग्रेस ने चुनाव आयोग जाकर शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस में सबकुछ फर्जी है।

Amit Shah Rahul Gandhi
नई दिल्ली, 9 मई 2018: बेंगलुरु के जलाहल्ली के घर से करीब 10 फर्जी वोटर आईडी कार्ड का मामला गरमा गया है। इस मसले पर बीजेपी और कांग्रेस के आलाकमान में तनातनी जारी है। इस बीच चुनाव आयोग का कहना है कि वोटर आईडी कार्ड को योजनाबद्ध तरीके से किसी मकसद के तहत एकत्रित किया गया है। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, 'करीबन 9896 मतदाता पहचान पत्र जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में मतदाता पहचान पत्र असली मालूम पड़ते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। शाह ने कहा, 'कांग्रेस हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है। उनकी पार्टी में सबकुछ फर्जी है। गरीबों के प्रति आंसू, विकास के वादे और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता सबकुछ फर्जी है।'
यह भी पढ़ेंः महिला ट्रांसलेटर पर भड़के अमित शाह, डांटकर कहा- मैं जो बोलूँ वही बोलो
As the prospects of BJP look dim, it has written, directed, produced and marketed a cheap drama around fake voter IDs. The goal was to deflect attention from the core electoral issues, but the truth eventually found its way out. #BJPDramaExposed#EkAurJhootpic.twitter.com/klC8jtVpRo
— Congress (@INCIndia) May 9, 2018
कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पत्रकारों को बताया, 'चुनाव आयोग के सामने सारे तथ्य रख दिए गए हैं कि जिस घर से वोटर कार्ड बरामद किए गए वो बीजेपी नेता के नाम पर है। बीजेपी अपनी पूरी मशीनरी का इस्तेमाल गैर-नैतिक तरीके से कर रही है। इसकी भी जांच की जानी चाहिए कि पीएम मोदी समेत पूरा कैबिनेट इतने चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर से कैसे उड़ रहा है। इसके पैसे कहां से आए?'
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने अपने दफ्तर में खोल रखा है जुमला कारखाना, उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता: पी चिदंबरम
राहुल गांधी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इस कृत्य में बीजेपी का कोई सानी नहीं है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में पहुंचने के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर हमले तेज करते हुए आज कहा कि ‘भ्रष्टाचार में इस पार्टी का कोई मुकाबला नहीं है।’