कर्नाटक में बदला समीकरणः कांग्रेस का दावा, बीजेपी के 6 विधायक 'संपर्क' में

By स्वाति सिंह | Published: May 16, 2018 01:33 PM2018-05-16T13:33:38+5:302018-05-16T13:41:46+5:30

कर्नाटक में सरकार किसकी बनेगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है।

karnataka elections 2018: Change equation in Karnataka; Congress claim, 6 BJP MLAs in 'contact' | कर्नाटक में बदला समीकरणः कांग्रेस का दावा, बीजेपी के 6 विधायक 'संपर्क' में

Karnataka Assembly Election 2018

बेंगलुरु, 16 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट आने के बाद से राज्य का सियासी माहौल गरमाया हुआ है। सभी राजनितिक पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस अलग-अलग बैठक कर रही हैं। लेकिन सरकार किसकी बनेगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोड़-तोड़ की राजनीति है कि कांग्रेस-जेडीएस के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। वहीं कांग्रेस ने यह दावा किया है कि बीजेपी के लगभग 6 विधायक उनके संपर्क में हैं।  हालांकि बुधवार को बैठकों का दौर जारी है।  

ये भी पढ़ें: कर्नाटक LIVE: खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच रिसॉर्ट में ले जाए गए कांग्रेस विधायक

कर्नाटक: राज्यपाल ने अगर बीजेपी को दिया सरकार बनाने का न्योता, तो कोर्ट जाएगी कांग्रेस+जेडीएस

वहीं दोनों ही पार्टियों ने इस बात से नाकारा है।  कांग्रेस के नेता नेता एमबी पाटिल ने मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी के सभी विधायक एकजुट है।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गायब होने की झूठी है। उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी के 6 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में है। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक एनए हैरिस ने इसपर बीजेपी को गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है।  

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: विपक्ष के 5 विधायक 'लापता', इन 10 तरीकों से बीजेपी बना सकती है सरकार

कर्नाटक: BJP को चाहिए 8 का सपोर्ट, जेडीएस-कांग्रेस के 5 MLA 'लापता'

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 104 कांग्रेस 78 और जेडीएस 37, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एक, केपी जनता पार्टी एक को सीट मिली है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है। सरकार बनाने के लिए जेडीएस का साथ दे रही है कांग्रेस। लेकिन बहुमत के बाद भी राज्यपाल ने अभी तक कांग्रेस+जेडीएस को सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया है। बीजेपी भी सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटाने की जी तोड़ कोशिश कर रही है। 
 

Web Title: karnataka elections 2018: Change equation in Karnataka; Congress claim, 6 BJP MLAs in 'contact'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे