कर्नाटक: राज्यपाल ने अगर बीजेपी को दिया सरकार बनाने का न्योता, तो कोर्ट जाएगी कांग्रेस+जेडीएस

By पल्लवी कुमारी | Published: May 16, 2018 11:45 AM2018-05-16T11:45:07+5:302018-05-16T11:45:07+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने हैं।  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 104 कांग्रेस 78 और जेडीएस 37, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एक, केपी जनता पार्टी एक को सीट मिली है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है।

karnataka result 2018: congress and jds going SC when governor invite bjp to make government | कर्नाटक: राज्यपाल ने अगर बीजेपी को दिया सरकार बनाने का न्योता, तो कोर्ट जाएगी कांग्रेस+जेडीएस

कर्नाटक: राज्यपाल ने अगर बीजेपी को दिया सरकार बनाने का न्योता, तो कोर्ट जाएगी कांग्रेस+जेडीएस

नई दिल्ली, 16 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने हैं।  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 104 कांग्रेस 78 और जेडीएस 37, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एक, केपी जनता पार्टी एक को सीट मिली है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है। सरकार बनाने के लिए जेडीएस का साथ दे रही है कांग्रेस। इसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद से बात की है।

राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद से कहा है कि सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगा दीजिए। इस बीच कांग्रेस और जेडीएस अपने सभी विधायकों के साथ बैठक  कर रही है। दोनों पार्टियां अपने विधायको को खरीदफरोख्त से बचाने के लिए सभी को रिसॉर्ट भेज रही है। 

मायावती के एक फोन से बदल गया कर्नाटक का सीन, उड़ गई बीजेपी की नींद?

राहुल गांधी ने यहां यह भी साफ कर दिया है कि  अगर राज्यपाल ने उन्हें सरकार गठन को पहले न्योता नहीं दिया, तो वे सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। वहीं, जेपी भी सरकार बनाने के लिए बहमत जुटाने की जी तोड़ कोशिश कर रही है। पार्टी नेता केएस ईवरप्पा ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायक उनकी संपर्क में है। बीएस येदियुरप्पा को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता चुन लिए गये हैं। येदियुरप्पा राज्यपाल वसुभाई वाला से मुलाकात के लिए राजभवन जा रहे हैं। येदियुरप्पा ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

कर्नाटक विधान सभा चुनाव से जुड़े ताजा खबरें यहाँ पढ़ें

एनडीटीवी ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि जनता दल (सेकुलर) के तीन विधायक "लापता" हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने भी दावा किया है कि जेडीएस विधायक राजा वेंकटप्पा नायक और वेकंट राव नादगौड़ा भी "लापता" हैं। जेडीेस विधायक दल की बेंगलुरु के एक होटल में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एचडी कुमारस्वामी ने की। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचे थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

 

Web Title: karnataka result 2018: congress and jds going SC when governor invite bjp to make government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे