कर्नाटक चुनाव के नतीजों के एक दिन बाद कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को CBI की कमान, क्या हैं मायने? कांग्रेस से रही है अदावत! डीके शिवकुमार ने कहा था- 'नालायक'

By विनीत कुमार | Published: May 15, 2023 11:16 AM2023-05-15T11:16:07+5:302023-05-15T11:23:52+5:30

कर्नाटक कैडर के प्रवीण सूद को सीबीआई की कमान सौंपी गई है। प्रवीण सूद अभी कर्नाटक के डीजीपी हैं। कर्नाटक में कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि सूद भाजपा को बचाते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते रहे हैं।

Karnataka DGP Praveen Sood to be CBI Chief, Congress leader DK Shivakumar once had said him useless | कर्नाटक चुनाव के नतीजों के एक दिन बाद कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को CBI की कमान, क्या हैं मायने? कांग्रेस से रही है अदावत! डीके शिवकुमार ने कहा था- 'नालायक'

प्रवीण सूद को सीबीआई की कमान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक दिन बाद ही रविवार को केंद्र सरकार ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद को सीबीआई के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त कर दिया। प्रवीण सूद 1986 के बैच के कर्नाटक कैडर के आपीएस अधिकारी हैं। सुबोध कुमार जायसवाल के 25 मई को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सूद को पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है।

प्रवीण सूद को सीबीआई निदेशक के तौर पर नियुक्ति के फैसले का समय भी दिलचस्प है क्योंकि कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका लगा है और सत्ता उसके हाथ से चली गई है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में ऐसे उदाहरण सामने आते रहे हैं जिससे पता चलता है कि कांग्रेस प्रवीण सूद के तौर-तरीकों से खुश नहीं रही है। कर्नाटक में कांग्रेस ने आरोप भी लगाए हैं कि सूद के कार्यकाल में कई फर्जी केस उसके नेताओं पर लगाए गए। 

बहरहाल, सामने आई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत के प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की उच्चस्तरीय समिति की बैठक में शनिवार को प्रवीण सूद के नाम को मंजूरी दी गई। कांग्रेस नेता चौधरी ने सीबीआई के अगले निदेशक के रूप में सूद के चयन पर कथित तौर पर असहमति जताई थी। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं था। 

डीके शिवकुमार ने प्रवीण सूद को कहा था 'नालायक'

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और फिलहाल मुख्यमंत्री की कुर्सी की रेस में चल रहे डीके शिवकुमार ने इसी साल मार्च में प्रवीण सूद को 'नालायक' कहा था और यह आरोप लगाया था कि उन्होंने (प्रवीण सूद) भाजपा नेताओं को बचाया है कांग्रेस नेताओं के खिलाफ 25 से अधिक केस दर्ज कराए हैं।

शिवकुमार ने साथ ही कहा था, तत्काल उनके खिलाफ केस होना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। चुनाव आयोग को उन्हें हटाना चाहिए। हमारी सरकार आने दो...हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे।'

कर्नाटक कैडर से तीसरे सीबीआई प्रमुख होंगे प्रवीण सूद

प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर से ऐसे तीसरे अधिकारी हैं जिन्हें सीबीआई की कमान सौंपी गई है। इससे पहले जोगिंदर सिंह और डीके कार्तिकेयन इस जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले प्रवीण सूद ने आईआईटी, दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन किया है 22 साल की उम्र में 1986 में आईपीएल बन गए थे।

सूद भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)-बेंगलुरु और न्यूयॉर्क में सिरैक्यूज विश्वविद्यालय के भी पूर्व छात्र हैं। सूद वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब उनका दो साल का तय कार्यकाल होगा। सूद इस समय कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक हैं। वह पहले बेल्लारी और रायचूर जिलों के पुलिस अधीक्षक थे। प्रवीण सूद ने मॉरीशस सरकार के पुलिस सलाहकार के रूप में भी काम किया है।

Web Title: Karnataka DGP Praveen Sood to be CBI Chief, Congress leader DK Shivakumar once had said him useless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे