कर्नाटक: येदियुरप्पा सरकार गिरते ही कांग्रेस प्रवक्ता का विवादित बयान- कुत्ते का नाम वजुभाई वाला रखेंगे लोग
By स्वाति सिंह | Updated: May 19, 2018 19:04 IST2018-05-19T18:42:18+5:302018-05-19T19:04:46+5:30
इससे पहले कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की सरकार गिरते ही राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा, 'मैं गौरवान्वित हो रहा हूं कि भारत में अभी भी पैसा ही सबकुछ नहीं है, बाहुबल ही सबकुछ नहीं हैं।'

कर्नाटक: येदियुरप्पा सरकार गिरते ही कांग्रेस प्रवक्ता का विवादित बयान- कुत्ते का नाम वजुभाई वाला रखेंगे लोग
बेंगलुरु, 19 मई: कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा ' वजुभाई वाला जी ने (कर्नाटक के राज्यपाल) ने इस देश में वफादारी का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब शायद इंडिया का हर आदमी अपने कुत्ते का नाम वजुभाई वाला ही रखेगा, क्योंकि इससे ज्यादा वफादार कोई हो नहीं सकता'।
Iss desh main wafadari ka naya kirtimaan sthaapit kiya hai Vajubhai Vala (#Karnataka Governor) ji ne, ab shayad Hindustan ka har aadmi apne kutte ka naam Vajubhai Vala hi rakhega kyunki isse zyada wafaadaar toh koi ho hi nahi sakta: Sanjay Nirupam, Congress pic.twitter.com/NadpOlluZ9
— ANI (@ANI) May 19, 2018
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरने पर कांग्रेस समर्थकों ने किया 'नागिन डांस'
इससे पहले कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की सरकार गिरते ही राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा, 'मैं गौरवान्वित हो रहा हूं कि भारत में अभी भी पैसा ही सबकुछ नहीं है, बाहुबल ही सबकुछ नहीं हैं।' उन्होंने कर्नाटक की जनता, एचडी देवगौड़ा व अपनी पार्टी को बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा, 'देश की जनता टीवी पर देखा कि कर्नाटक की विधानसभा में राष्ट्रगान से पहले बीजेपी व येदियुरप्पा उठकर चले गए। आज कर्नाटक में यह साबित हुआ कि अमित शाह, नरेंद्र मोदी की पावर से बड़े देश में दूसरे संस्थान हैं।
You've seen openly how the PM directly authorized purchasing of MLAs in Karnataka, so the idea that PM spreads in the country that he is fighting corruption, is a blatant lie, he is corruption: Rahul Gandhi pic.twitter.com/ydsmBGd2x6
— ANI (@ANI) May 19, 2018
ये भी पढ़ें: फ्लोर टेस्ट में फेल होने की डर से येदियुरप्पा ने 'रोते-रोते' दिया इस्तीफा, सदन में किया राष्ट्रगान का 'अपमान'
उन्होंने कहा हमारे और जेडीएस को खरीदने की कोशिश की। प्रधानमंत्री भष्ट्राचार को हटाने की बात करते हैं। जबकि वे खुद भष्ट्राचार को बढ़ावा दे रहे हैं। बल्कि वे पीएम खुद भ्रष्टाचार हैं। उनके अनुसार उनके पास कई ऐसे ऑडियो क्लिप है जिसमें बीजेपी के लोग सीधे कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों की खरीद की कोशिश की। इस अवसर पर पूरे विपक्ष को आह्वान किया कि वे मिलकर नरेंद्र मोदी और अतिम शाह व आरएसएस को रोकेंगे।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के नाटक में नया मोड़, 3 दिन में गिर गई बीजेपी की सरकार, येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही बीजेपी की कर्नाटक में सरकार गिर गई है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। येदियुरप्पा ने 15 मई को 32वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। येदियुरप्प्पा के इस्तीफे के साथ कर्नाटक में मचे राजनीतिक घमासान पर शायद अंकुश लग गया है। येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के साथ ही कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट टल गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत पेश किया था। बीजेपी के पास 104 सीटें थी लेकिन बहुमत के लिए उसे 112 सीटों की जरूरत थी। अपने भाषण के दौरान येदियुरप्पा भावुक नजर आए उनकी आंखे भरी हुई थी और गला भी थोड़ा भारी हो गया था।