डीके शिवकुमार बोले- 'मुख्यमंत्री पद पैतृक संपत्ति नहीं जिसे साझा किया जाए', कर्नाटक में सीएम पद को लेकर हो रही है जोरदार लॉबिंग

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 16, 2023 10:17 AM2023-05-16T10:17:57+5:302023-05-16T10:20:11+5:30

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री पद को सिद्धरमैया के साथ बांटने का कोई सवाल ही नहीं है। यह पूछे जाने पर क्या आप सिद्धारमैया के साथ पोस्ट साझा करने के लिए सहमत होंगे? शिवकुमार ने कहा कि यह साझा की जाने वाली संपत्ति नहीं है जैसे भाई-बहन पैतृक संपत्ति साझा करते हैं।

Karnataka Congress president DK Shivakumar not agree to share cm post with Siddaramaiah | डीके शिवकुमार बोले- 'मुख्यमंत्री पद पैतृक संपत्ति नहीं जिसे साझा किया जाए', कर्नाटक में सीएम पद को लेकर हो रही है जोरदार लॉबिंग

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार

Highlightsकर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति साफ नहीं मुख्यमंत्री पद के लिए जोरदार ‘लॉबिंग’डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया में कोई पीछे हटने को तैयार नहीं

नई दिल्ली: कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट अपने नाम की। कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है।  कर्नाटक के सीएम की दौड़ में शामिल सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और हाईकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया है।

इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार का कहना है कि अभी तक कुछ भी तय नहीं है। बेंगलुरु स्थित अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, ठहमारा संयुक्त सदन है, हमारी संख्या 135 है। मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता। वे मुझे पसंद करें या न करें, मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं। मैं पीठ में छूरा नहीं घोपूंगा और ना ही मैं ब्लैकमेल करूंगा।"

डीके शिकुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि मुख्यमंत्री पद को सिद्धरमैया के साथ बांटने का कोई सवाल ही नहीं है। यह पूछे जाने पर क्या आप सिद्धारमैया के साथ पोस्ट साझा करने के लिए सहमत होंगे? शिवकुमार ने कहा, "यह साझा की जाने वाली संपत्ति नहीं है जैसे भाई-बहन पैतृक संपत्ति साझा करते हैं। सरकार बनाने का सवाल है। शेयरिंग नहीं हो सकती।"

उपमुख्यमंत्री बनने के सवाल पर शिवकुमार ने कहा कि अभी तक कुछ भी चर्चा या अंतिम रूप नहीं दिया गया है। मेरी कोई मांग नहीं है। बता दें कि कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार राज्य में सरकार गठन पर पार्टी नेतृत्व से चर्चा के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे।  मुख्यमंत्री पद के लिए जोरदार ‘लॉबिंग’ के बीच, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को दिल्ली बुलाया था। सिद्धरमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे, लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अंतिम समय में अपनी यात्रा रद्द कर दी। 

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। तीनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी। तीनों पर्यवेक्षक सोमवार शाम खड़गे के आवास पर पहुंचे और फिर लंबी बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद रहे।

Web Title: Karnataka Congress president DK Shivakumar not agree to share cm post with Siddaramaiah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे