कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर की आत्महत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग की

By भाषा | Updated: November 9, 2020 22:34 IST2020-11-09T22:34:16+5:302020-11-09T22:34:16+5:30

Karnataka Congress chief demands judicial inquiry into the suicide of retired professor | कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर की आत्महत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग की

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर की आत्महत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग की

बेंगलुरु, नौ नवंबर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने सोमवार को मांग की कि बेंगलुरु विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एन एस अशोक कुमार की मौत के मामले में उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।

कुमार (64) यहां मिको लेआउट स्थित अपने आवास में रविवार को मृत पाए गए थे।

पुलिस ने कहा कि उनका शव लटकता मिला और वहां मिले तथाकथित नोट में लिखा था कि वह अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार हैं।

शिवकुमार ने सोमवार को दावा किया कि कुमार ने खुद को कुलपति बनाए जाने के लिए "प्रभावशाली व्यक्तियों" को ढाई करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

उन्होंने कहा कि कुमार ने कर्ज लिया था और उन्होंने पांच-छह महीने इंतजार किया, लेकिन न तो उन्हें पद मिला और न ही पैसा वापस मिला। इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया।

शिवकुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि मामले में प्रभावशाली लोग शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री से जांच के लिए उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक आयोग का गठन करने का आग्रह करता हूं।’’

पुलिस के अनुसार कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहे थे। शनिवार रात वह अपने कमरे में चले गए। रविवार सुबह जब वह बाहर नहीं आए तो परिवार के सदस्य कमरे में गए जहां वह फंदे से लटके हुए मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka Congress chief demands judicial inquiry into the suicide of retired professor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे