कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ओमीक्रोन, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बूस्टर खुराक पर मांडविया से चर्चा की

By भाषा | Updated: December 2, 2021 19:21 IST2021-12-02T19:21:04+5:302021-12-02T19:21:04+5:30

Karnataka CM discusses Omicron, booster dose for health workers with Mandaviya | कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ओमीक्रोन, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बूस्टर खुराक पर मांडविया से चर्चा की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ओमीक्रोन, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बूस्टर खुराक पर मांडविया से चर्चा की

नयी दिल्ली, दो दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस. बोम्मई ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की और अपने राज्य में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामले सामने आने के बीच इस बारे में चर्चा की।

बैठक के बाद, बोम्मई ने संवाददाताओं से बात करते हुए इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीके की बूस्टर खुराक देने पर भी चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उनसे कहा कि केंद्र मौजूदा घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है और स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर खुराक लगाने के बारे में फैसला विशेषज्ञ समितियों के साथ चर्चा करने के बाद लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया, ‘‘मैंने दो मुद्दों पर चर्चा की। एक ,कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करना और दूसरा, नये स्वरूप के बारे में था। ’’

बैठक में मांडविया ने राज्य सरकार के टीकाकरण अभियान की सराहना की और इसे इसी गति से जारी रखने को कहा।

केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक में ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामलों का पता चलने की जानकारी देते हुए लोगों से दशहत में नहीं आने, कोविड से जुड़े नियमों का अनुपालन करने तथा बगैर देर किये टीकाकरण कराने की अपील की।

बोम्मई ने अपने राज्य में उवर्रक की कमी पर भी मांडविया के साथ चर्चा की, जिनके पास उर्वरक मंत्रालय का भी प्रभार है।

उन्होंने केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू से भी मुलाकात की। बोम्मई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उनके बृहस्पतिवार रात बेंगलुरु लौटने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka CM discusses Omicron, booster dose for health workers with Mandaviya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे