तुमकुरू (कर्नाटक), 29 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बारिश से हुए नुकसान का आकलन का करने के लिए केंद्र से एक टीम भेजने का आग्रह किया है।
बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वित्त विभाग ने आपदा प्रबंधन सचिव को पत्र लिखा है। धन मुहैया कर दिये जाने पर राहत राशि जारी की जाएगी। मैंने भी एक पत्र लिख कर नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र से एक टीम भेजने का आग्रह किया है। ’’
वह राज्य के कई हिस्सों में महीने भर हुई बारिश से हुए जानमाल के नुकसान के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे। बारिश से खड़ी फसल को भी व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बारिश से जुड़े नुकसान का आकलन कर लिया है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम के अपना आकलन पूरा कर लेने के बाद वह केंद्र को एक विस्तृत ज्ञापन देंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।