कर्नाटकः टिकट नहीं मिलने पर पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर ने छोड़ी भाजपा, कहा- जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 16, 2023 07:34 IST2023-04-16T07:23:48+5:302023-04-16T07:34:42+5:30

इससे पहले शनिवार रात को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्रियों प्रहलाद जोशी तथा धर्मेंद्र प्रधान ने शेट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टर (67) से युवाओं के लिए रास्ता बनाने के वास्ते 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा है।

karnataka assembly elections Jagdish Shettar resigns from BJP after not getting ticket for | कर्नाटकः टिकट नहीं मिलने पर पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर ने छोड़ी भाजपा, कहा- जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं

कर्नाटकः टिकट नहीं मिलने पर पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर ने छोड़ी भाजपा, कहा- जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने भाजसा से इस्तीफा दे दिया है।भाजपा द्वारा टिकट नहीं मिलने पर शेट्टर ने कहा कि जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं।

हुबलीः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से टिकट नहीं मिलने पर रविवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। शेट्टर ने कहा कि वह पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देंगे। कांग्रेस के राज्य की सत्ता में रहने के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे शेट्टर ने यह भी कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे।

पार्टी में अपने योगदान और राज्य में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को याद करते हुए शेट्टर ने कहा, “जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं। मैंने सोचा कि मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए। इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मैं सिरसी जाऊंगा और विधानसभा से अपना इस्तीफा (विस अध्यक्ष को) सौंप दूंगा। आखिरकार मैं उस पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा जिसे मैंने राज्य में बनाया था।”

लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश रची गई। इससे पहले शनिवार रात को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्रियों प्रहलाद जोशी तथा धर्मेंद्र प्रधान ने शेट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टर (67) से युवाओं के लिए रास्ता बनाने के वास्ते 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा है।

बोम्मई, जोशी और प्रधान के साथ बैठक से पहले शेट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अपने परिवार के किसी भी सदस्य को चुनाव लड़ाने की पेशकश की गई है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसके लिए सहमत नहीं हैं।

Web Title: karnataka assembly elections Jagdish Shettar resigns from BJP after not getting ticket for

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे