लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: एचडी कुमारस्वामी अस्पताल में भर्ती, लगातार रैली करने से बिगड़ी तबियत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 23, 2023 09:06 IST

कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर के विधायक दल के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के छोट बेटे कुमारस्वामी को अचानक बुखार के बाद शनिवार देर रात बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देएचडी कुमारस्वामी बुखार के बाद शनिवार देर रात बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में हुए भर्ती कुमारस्वामी की तबियत चुनावी रैलियों और राजनैतिक व्यस्तताओं के कारण बिगड़ीपार्टी की ओर से कहा गया है कि कुमारस्वामी के सारे चुनावी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को अचानक बुखार के बाद शनिवार देर रात बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जनता दल सेक्यूलर के विधायक दल के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के छोट बेटे कुमारस्वामी बीते कुछ दिनों से लगातार विधानसभा चुनाव में व्यस्त थे और कई सारी रैलियां करने के कारण उनके शरीर पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण वो अस्वस्थ्य हो गये हैं।

इस संबंध में जेडीएस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी विधायक दल के नेता कुमारस्वामी राज्य भर में बिना रुके रैलियां करने के कारण लगातार बुखार की चपेट में थे, बीते शनिवार को उनकी तबियत कुछ ज्यादा खराब हो गई। जिसके कारण उसके सारे चुनावी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया और रात में वो बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गये हैं।

पार्टी की ओर से कहा गया है कि रविवार और आगे के उनके सारे कार्यक्रम तब तक स्थगित रहेंगे, जब तक कि डॉक्टर उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ्य न होने की घोषणा कर दें। पार्टी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो कुमारस्वामी के स्वास्थ्य की चिंता न करें, वो बेहतर इलाज ले रहे हैं और जल्द ही स्वस्थ्य होकर जनता के बीच वापस चुनावी सभाओं में दिखाई देंगे।

मालूम हो कि एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक की दूसरी सबसे प्रभावशाली समुदाय वोक्कालिगा से आते हैं, जिसकी आबादी 12 से 15 फीसदी बताई जाती है। कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस मैसूर कर्नाटक क्षेत्र में अच्छाखासा प्रभाव रखते हैं। जहां तक सियासी रसूख की बात है तो कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस सूबे में भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरे पायदान पर आती है।

मौजूदा विधानसभा चुनाव में जेडीएस ने राज्य की कुल 224 विधानसभा की सीटों में से 208 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें 28 ऐसे उम्मीदवार हैं, जो भाजपा और कांग्रेस से बगावत करके जेडीएस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस लिहाज से 2023 का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है और ऐसा लगता है कि जेडीएस भाजपा और कांग्रेस से आने वाले नेताओं के जरिये दोनों को मात देने की फिराक में है।

राज्य के चुनाव को बेहद नजदीक से देखने वाले चुनावी विशेषज्ञों का कहना है कि जेडीएस अपने जनाधार के साथ कांग्रेस और भाजपा के बागी नेताओं को साथ लेकर उनके भी वोटबैंक में सेंधमारी का पुख्ता इंतजाम कर रही है। जेडीएस को 28 बागी नेताओं को अपने टिकट पर चुनाव लड़ाने का फायदा उन निर्वाचन क्षेत्रों में मिलने की उम्मीद है, जहां पार्टी की मौजूदगी दूसरे या तीसरे पायदान पर होती है। कांग्रेस और भाजपा को उन्हीं के बागियों के हाथों चित करने का दांव जेडीएस ने बीते एक महीने में खेला है और 28 बागियों को साथ लाकर दोनों दलों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी है।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023एचडी कुमारस्वामीएचडी देवगौड़ाजनता दल (सेक्युलर)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM Modi Independence Day Speech: 103 मिनट लंबा भाषण, स्वतंत्रता दिवस पर किसी प्रधानमंत्री का सबसे लंबा संबोधन, देखिए रिकॉर्ड लिस्ट

क्राइम अलर्टकैदी संख्या 15,528, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने जेल में पहली रात बिताई

भारतPrajwal Revanna: 2021 में रेप, 4 साल बाद फैसला?, 10 लाख जुर्माना, आजीवन कारावास, 113 गवाह और 1632 पृष्ठ आरोप-पत्र, जानें टाइमलाइन

क्राइम अलर्टपूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगोड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा, यौन शोषण और बलात्कार मामले में बड़ी कार्रवाई

कारोबारक्या है पीएम ई-ड्राइव योजना?, 9.6 लाख रुपये तक प्रोत्साहन, कैसे उठाएं फायदा, जानिए नियम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई