कर्नाटक रिजल्टः बीजेपी ने लगाया शतक, बहुमत के करीब, कांग्रेस बहुत पिछड़ी

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 15, 2018 10:11 IST2018-05-15T09:42:55+5:302018-05-15T10:11:15+5:30

कर्नाटक के स्‍थानीय टीवी चैनल टीवी 9 के आंकड़ों की माने‌ तो कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सैकड़ा लगा चुकी है।

Karnataka assembly election live Result updates bjp leads in 100 sheet | कर्नाटक रिजल्टः बीजेपी ने लगाया शतक, बहुमत के करीब, कांग्रेस बहुत पिछड़ी

Karnataka Assembly Election 2018| Karnataka assembly election Result Updates

बंगलुरु, 15 मईः कर्नाटक के स्‍थानीय टीवी चैनल टीवी 9 के आंकड़ों की माने‌ तो कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सैकड़ा लगा चुकी है। बीजेपी को 222 में से 100 सीटों पर आगे बताया जा रहा है। जबकि कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होगी। लेकिन दो सीटों पर चुनाव 28 मई को होंगे।

दूसरी ओर टीवी 9 के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस और बीजेपी में भारी अंतर आ गया है। कांग्रेस अब महज 55 सीटों पर ही आगे है।

हालांकि वोट शेयर के मामले में कांग्रेस और बीजेपी में बिल्कुल अंतर नहीं है। कांग्रेस को करीब 41 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं। बीजेपी को भी 41 प्रतिशत वोट ही मिलते नजर आ रहे हैं। जबकि जेडीएस 12 फीसदी वोट तक ही सीमित होते नजर आ रही है। (जरूर पढ़ेंः Karnataka Result 2018 LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार 58 सीटों पर बीजेपी, 27 सीटों पर कांग्रेस, 24 सीटों पर जेडीएस आगे)

साल 2013 के चुनाव परिणामों पर एक नजर डालें तो पाएंगे कि तब कांग्रेस को महज 36.6 फीसदी वोट पर ही 122 सीटें जीतने में सफल हो गई थी। जबकि बीजेपी को महज 19.9 फीसदी वोट मिले। इस लिहाज से बीजेपी कर्नाटक में मजबूत हुई है। जबकि साल 2013 में करीब 19 फीसदी वोट शेयर करने वाली जेडीएस प्रदेश में कमजोर होती दिख रही है।

English summary :
Karnataka Assembly Election Result 2018 Live Counting, trends Status: According to Karnataka's local TV channel TV9 figures, Bharatiya Janata Party (BJP) leads in 100 sheets out of 220.


Web Title: Karnataka assembly election live Result updates bjp leads in 100 sheet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे