कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ये तीन मोबाइल ऐप करेंगे वोटर्स की मुश्किलें आसान

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 6, 2018 13:09 IST2018-04-06T13:09:52+5:302018-04-06T13:09:52+5:30

चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीन मोबाइल ऐप लॉन्च किए हैं। 

Karnataka Assembly election: Election commision launched 3 mobile apps | कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ये तीन मोबाइल ऐप करेंगे वोटर्स की मुश्किलें आसान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ये तीन मोबाइल ऐप करेंगे वोटर्स की मुश्किलें आसान

बेंगलुरु, 6 अप्रैलः आगामी 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की मुश्किलें मोबाइल ऐप के जरिए आसान की जाएंगी। गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत और चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा और अशोक लवासा ने इन ऐप्स को लॉन्च किया। इलेक्शन ऑफिसर्स डायरेक्टरी, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट रिपोर्टिंग और इलेक्शन क्विज नाम के ये तीन मोबाइल ऐप मतदाताओं को पोल अधिकारियों के नंबर, आचार संहिता और मतदान से जुड़ी सभी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- कर्नाटक में कांग्रेस के खेवनहार सिद्धारमैया, जिन्होंने तय किया चरवाहे से मुख्यमंत्री तक का सफर!

इन मोबाइल ऐप्स को लॉन्च करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से वंचित ना रह जाए। प्रत्येक मत कीमती है।' चुनाव आयोग ने बीते 27 मार्च को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। आयोग के मुताबिक 12 मई को मतदान और 15 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

क्या है इन मोबाइल ऐप का इस्तेमालः-

- इलेक्शन डायरेक्टरी ऐप का इस्तेमाल करके अपनी विधानसबा के चुनाव अधिकारियों और पोलिंग स्टेशन के बारे में जाना जा सकता है। अधिकारियों का नंबर प्राप्त करके उनसे संपर्क किया जा सकता है।

- मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट ऐप का इस्तेमाल करके आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा ऑडियो और वीडियो के जरिए सबूत भी अपलोड किया जा सकता है। आपकी शिकायत का अलर्ट सीधे कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगा।

- जनरल इलेक्शन क्विज ऐप में चुनाव से जुड़े 10 सवाल पूछे जाएंगे। अगर आप ज्यादा सवालों के सही जवाब देते हैं तो ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

Web Title: Karnataka Assembly election: Election commision launched 3 mobile apps

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे