राहुल गांधी ने जारी किया कर्नाटक की BJP और कांग्रेस सरकारों का रिपोर्ट कार्ड, 21 सेक्टरों से जुड़े आंकड़े किए शेयर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 9, 2018 11:00 AM2018-05-09T11:00:28+5:302018-05-09T11:27:17+5:30

कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा। चुनाव नतीजे 15 मई को आएंगे। कर्नाटक में कांग्रेस ने निवर्तमान सीएम सिद्धारमैया को और बीजेपी ने पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

Karnataka Assembly Election 2018 Rahul Gandhi shared 21 point comparative report card of bjp and congress state government | राहुल गांधी ने जारी किया कर्नाटक की BJP और कांग्रेस सरकारों का रिपोर्ट कार्ड, 21 सेक्टरों से जुड़े आंकड़े किए शेयर

Karnataka assembly election 2018 rahul gandhi

कर्नाटक चुनाव में महज तीन दिन बाकी हैं और कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबानी जंग तीखी हो गयी है। बुधवार (नौ मई) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार के कामकाज का तुलनात्मक रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। कर्नाटक में साल 2008 से 2013 तक बीजेपी सरकार थी। साल 2013 में सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनी थी। राहुल गांधी ने कुल 21 सेक्टर में बीजेपी और कांग्रेस सरकारों के प्रदर्शन की तुलना की है। 

कर्नाटक विधान सभा चुनाव 2018 से जुड़ी सभी बड़ी खबरें और रिपोर्ट यहाँ पढ़ें

दिव्या स्पंदना राम्याः एक्स फिल्म स्टार जिसने बढ़ा दी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चमक!

राहुल गांधी द्वारा शेयर किये गये रिपोर्ट कार्ड के अनुसार कांग्रेस शासन में साल 2013-18 के बीच राज्य में 53 लाख नौकरियाँ तैयार हुईं। वहीं बीजेपी शासन के साल 2008-13 के बीच कुल 26.64 लाख नौकरियाँ तैयार हुईं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पेश किये रिपोर्टकार्ड के अनुसार बीजेपी शासन के आखिरी साल 2012-13 में किसानों को करीब 6,560 करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर दिए गये। वहीं कांग्रेस शासन के आखिरी साल 2017-18 में किसानों को 12,000 करोड़ रुपये लोन दिया गया। राहुल के रिपोर्टकार्ड के अनुसार बीजेपी शासन में साल 2013 में 6.7 किलोमीटर लम्बाई नम्मा मेट्रो तैयार हुई।, जबकि कांग्रेस शासन में साल 2018 में 42.3 किलोमीटर लम्बी नम्मो मेट्रो तैयार हुई। 

कर्नाटक स्पेशलः 6 हिस्सों में बंटा है कर्नाटक, जानिए कहां कांग्रेस चटाती है BJP-JDS को धूल

राहुल के रिपोर्ट कार्ड के अनुसार बीजेपी शासन में साल 2008-13 के बीच 5032 स्कूल टीचर नियुक्त किये गये, जबकि कांग्रेस शासन में साल 2013-18 के दौरान 9594 टीचरों को नियुक्तियां मिलीं। राहुल के रिपोर्टकार्ड के अनुसार सड़क बनाने के मामले में भी राज्य में कांग्रेस का प्रदर्शन बीजेपी से बेहतर रहा है। इस रिपोर्ट कार्ड के अनुसार बीजेपी शासन के दौरान साल 2008-13 के बीच 33,385 किलोमीटर सड़क तैयार की गयी, जबकि कांग्रेस शासन में साल 2013-18 में 41993 किलोमीटर लम्बी सड़क तैयार की गयी। राहुल के अनुसार आर्थिक निवेश आकर्षित करने के मामले में साल 2013 में कर्नाटक का देश में 11वां स्थान था जबकि साल 2018 में इस मामले में कर्नाटक का स्थान पहला है।  यानी इस मामले में भी कांग्रेस का प्रदर्शन बीजेपी से बेहतर रहा है।



इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा था कि कर्नाटक चुनाव क्लीन पॉलिटिक्स बनाम डर्टी पॉलिटिक्स के बीच चयन का है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने भ्रष्ट रेड्डी बंंधुओं का बचाव कर रही है और उनसे अपने प्रत्याशियों का चुनावी खर्च ले रही है। मंगलवार (आठ मई) को कर्नाटक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी रैली की। सोनिया गांधी ने अपनी रैली में कहा कि बीजेपी के सिर पर कांग्रेस मुक्त भारत का भूत सवार हो गया है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी चुनावी रैलियाँ कीं। कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा। चुनाव नतीजे 15 मई को आएंगे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Karnataka Assembly Election 2018 Rahul Gandhi shared 21 point comparative report card of bjp and congress state government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे