कर्नाटक चुनाव प्रचार का आखिरी दिन: पीएम मोदी की बयानबाजी पर राहुल की चुटकी, बीजेपी ने फिर बोला हमला
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 12, 2018 14:22 IST2018-05-10T09:49:23+5:302018-05-12T14:22:35+5:30
Karnataka Assembly Elections 2018 last day of campaigning highlights: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, अनंत कुमार हेगड़े, पीयूष गोएल और धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रचार के लिए उतारा है। कांग्रेस भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकेगी।

Karnataka Assembly elections 2018| Last Day of Campaigning Schedule
बेंगलुरु, 10 मई 2018: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं की पूरी फौज उतार दी है। गुरुवार को बीजेपी के 23 नेता कुल 38 रोडशो करेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, अनंत कुमार हेगड़े, पीयूष गोएल और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं। शाम चार बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 9 बजे एससी-एसटी और ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के जरिए संबोधित किया। र्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे और 15 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी। (कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ी पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक कीजिए)
यह भी पढ़ेंः- पीएम मोदी ने Namo ऐप के जरिए की एससी/एसटी और ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं से बात, जानें बड़ी बातें
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने पीएम मोदी की बयानबाजी पर चुटकी ली। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया, डॉ जी परमेश्वर, मल्लिकार्जुन खडगे, सीके वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार, और कई नेता मौजूद रहेंगे।
कर्नाटक चुनाव प्रचार का आखिरी दिन LIVE News Updates:-
- राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं जितने भी भारतीय लोगों से मिला हूं, उन सबसे अधिक भारतीय मेरी मां हैं. अगर पीएम मोदी को उन्हें कोसना पसंद है, तो अपनी खुशी के लिए वह ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव कर्नाटक और आरएसएस की विचारधारा के बीच है।
- कांग्रेस अध्यक्ष के बयान का पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोएल ने कहा कि उन्हें रट्टा लगवाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजा गया था।
- भारतीय जनता पार्टी के 23 दिग्गज नेता आज कर्नाटक में 38 मेगा रोडशो का आयोजन करेंगे। इसमें बीजेपी अध्यक्ष समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
On the last day of campaigning for #KarnatakaElection2018 23 party leaders, including Union Ministers Nirmala Sitharaman, Ananth Kumar, Piyush Goyal & Dharmendra Pradhan, to hold mega road shows in different parts of Karnataka today. pic.twitter.com/iwCtCroGic
— ANI (@ANI) May 10, 2018
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें