कर्नाटक चुनाव: वोटिंग समाप्त, शाम 5 बजे तक 61% मतदान, 111 वर्षीय महास्वामीजी ने भी डाला वोट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 12, 2018 06:13 PM2018-05-12T18:13:23+5:302018-05-12T18:43:14+5:30

कर्नाटक विधान सभा की 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए आज मतदान हुआ। शाम पाँच बजे तक 61 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Karnataka Assembly Election 2018 61 percent polling till 5 pm 111 mahaswami cast his vote | कर्नाटक चुनाव: वोटिंग समाप्त, शाम 5 बजे तक 61% मतदान, 111 वर्षीय महास्वामीजी ने भी डाला वोट

Karnataka Assembly Election 2018

बेंगलूरू , 12 मई ( भाषा ) कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज हुए मतदान में तुमकुर के सिद्धागंगा मठ के 111 वर्षीय अति बुजुर्ग ‘‘ महास्वामीजी ’’ ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बुजुर्ग महंत मठ के अंदर बने मतदाता केन्द्र तक कार से पहुंचे और फिर वह अपना वोट डालने के लिए धीमे - धीमे चलकर गये। शक्तिशाली एवं राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लिंगायतों के इस सबसे बुजुर्ग महंत ने भारत की स्वतंत्रता के बाद हमेशा अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 

एग्जिट पोल LIVE: कर्नाटक में चुनाव संपन्न होते ही जारी हुए एग्जिट पोल के आंकड़े, जानें किसकी सरकार बनेगी

इन महात्मा के नेतृत्व वाली संस्था इंजीनियरिंग एवं बिजनेस स्कूल से लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं का संचालन करती है और समाज के प्रति उनकी सेवाओं के कारण उन्हें ‘ जीवंत ईश्वर ’ कहा जाता है। इसी प्रकार मैसूरू में सुत्तूर मठ के महंत शिवरात्रि देशिकेन्द्र स्वामीजी और धर्मस्थल के मंजुनाथ स्वामी मंदिर के धर्माधिकारी डा . वीरेन्द्र हेगड़े ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

बीएस येदियुरप्पा: दक्षिण भारत में पहली बार भगवा लहराने वाले नेता, बीजेपी और कांग्रेस दोनों को दिखा चुके हैं दम

कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों में से 22 सीटों के लिए मतदान हुआ। चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे। कर्नाटक की दो सीटों पर चुनाव रद्द हो गया। जय नगर विधान सभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार की मौत की वजह से चुनाव लिए टाल दिया गया। वहीं आरआर नगर की सीट का चुनाव करीब 10 हजार जाली वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद रद्द कर दिये गये।  जय नगर और आरआर नगर विधान सभा सीटों के लिए 28 मई को मतदान होगा। इन दोनों सीटों के नतीजे 31 मई को आएंगे। 

कर्नाटक में कांग्रेस के खेवनहार सिद्धारमैया, जिन्होंने तय किया चरवाहे से मुख्यमंत्री तक का सफर!

शनिवार शाम पाँच बजे तक करीब 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है। बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था। वहीं जनता दल (सेकुलर) एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। ज्यादातर ओपिनियन पोल्स में दावा किया गया है कि त्रिशंकु विधान सभा रहने के आसार हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Polling for the Karnataka assembly elections 2018: Voting for 222 seats in 224 assembly seats in Karnataka was done today. Karnataka assembly Election results will be on May 15. Polling were canceled at two seats in Karnataka assembly seats.


Web Title: Karnataka Assembly Election 2018 61 percent polling till 5 pm 111 mahaswami cast his vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे