Karnal kisan andolan news: किसानों, अधिकारियों के बीच एक और दौर की बातचीत आज

By उस्मान | Published: September 11, 2021 07:55 AM2021-09-11T07:55:17+5:302021-09-11T07:58:31+5:30

28 अगस्त को पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ किसानों ने मंगलवार को करनाल में जिला मुख्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया था।

Karnal Kisan Andolan news, Kisan Mahapanchayat news in Hindi, kisan andolan latest update in Hindi | Karnal kisan andolan news: किसानों, अधिकारियों के बीच एक और दौर की बातचीत आज

किसान आंदोलन

Highlightsशुक्रवार को चार घंटे की लंबी मैराथन बैठक के बाद आज निकल सकता है नतीजा किसान 28 अगस्त से कर रहे हैं आंदोलन पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ किसानों का करनाल में जिला मुख्यालय के बाहर धरना

चंडीगढ़: किसान संघ के नेता और करनाल जिला प्रशासन आज एक और दौर की बातचीत करेंगे, जिसमें दोनों पक्षों को शुक्रवार को चार घंटे की लंबी मैराथन बैठक के बाद मुद्दों के जल्द समाधान की उम्मीद है। 

28 अगस्त को पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ किसानों ने मंगलवार को करनाल में जिला मुख्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया था। उनकी मुख्य मांग तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा को निलंबित करना है, जो कथित तौर पर पुलिसकर्मियों से यह कहते हुए सुने गए थे कि अगर वे सीमा पार करते हैं तो किसानों का "सिर फोड़" दें। 

उन्होंने यह भी दावा किया था कि 28 अगस्त की हिंसा के बाद एक किसान की मौत हो गई, हालांकि प्रशासन ने इस आरोप को खारिज कर दिया। करनाल जिला मुख्यालय के बाहर किसानों का धरना शुक्रवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया, दोनों पक्षों ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। 

करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया, ‘‘हमने चार घंटे तक चर्चा की। कुछ सकारात्मक बातें सामने आई हैं और शनिवार को एक और बैठक होगी।’’  

Web Title: Karnal Kisan Andolan news, Kisan Mahapanchayat news in Hindi, kisan andolan latest update in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kisan Mahapanchayat