करगिल, डब्ल्यूएफपी और राजस्थान सरकार ने शुरू किया पोषण कार्यक्रम

By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:21 IST2021-01-27T22:21:02+5:302021-01-27T22:21:02+5:30

Kargil, WFP and Rajasthan government started nutrition program | करगिल, डब्ल्यूएफपी और राजस्थान सरकार ने शुरू किया पोषण कार्यक्रम

करगिल, डब्ल्यूएफपी और राजस्थान सरकार ने शुरू किया पोषण कार्यक्रम

जयपुर, 27 जनवरी राजस्थान सरकार ने करगिल कंपनी और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के साथ मिलकर राजधानी जयपुर में पोषण स्‍तर में सुधार के उद्देश्‍य से एक पोषण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।

अधिकारियों का कहना है कि यह कार्यक्रम बच्‍चों तथा महिलाओं में पोषण की चुनौतियों के चलते शारीरिक विकास में कमी, सामान्‍य से कम वजन और एनीमिया जैसी दिक्कतों से निपटने में मददगार होगा।

यहां जारी एक बयान के अनुसार सरकार के महिला व बाल विकास विभाग ने करगिल कंपनी, डब्ल्यूएफपी व सेंटर फॉर रिस्‍पॉन्सिबल बिज़नेस (सीआरबी) के साथ मिलकर यह कार्यक्रम शुरू किया है।

बयान के अनुसार इसके तहत नवजात शिशुओं की उनके पहले दो साल तक देखभाल की जाएगी। इससे बच्‍चों, गर्भवती व स्‍तनपान कराने वाली माताओं को दिए जाने वाले 'टेक-होम-राशन' की पोषण संबंधी गुणवत्‍ता में सुधार होगा। इसका संचालन आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ मिलकर किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में पोषण को लेकर जागरुकता फैलाना, महिलाओं के स्‍व-सहायता समूहों के साथ मिलकर पोषण की दृष्टि से उपयुक्‍त 'टेक-होम' राशन की व्‍यवस्‍था करना तथा सार्वजनिक निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kargil, WFP and Rajasthan government started nutrition program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे