सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का दावा, कपूरथला लिंचिंग केस में नहीं हुई कोई बेअदबी
By रुस्तम राणा | Updated: December 24, 2021 14:35 IST2021-12-24T14:35:47+5:302021-12-24T14:35:47+5:30
शुक्रवार को पंजाब के सीएम ने कहा है कि कपूरथला केस में बेअदबी का कोई सबूत सामने नहीं आया है। सीएम ने कहा कि अपराध करने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

शुक्रवार को पंजाब के सीएम ने कहा है कि कपूरथला केस में बेअदबी का कोई सबूत सामने नहीं आया है।
चडीगढ़: पंजाब के कपूरथला में कथित रूप से बेअदबी करने वाले युवक की लिंचिंग मामले में राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि मामले में किसी तरह की बेअदबी नहीं हुई है। शुक्रवार को पंजाब के सीएम ने कहा है कि कपूरथला केस में बेअदबी का कोई सबूत सामने नहीं आया है।
सीएम ने कहा कि अपराध करने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। इसके लिए एफआईआर में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि मरने वाला युवक चोरी के इरादे से गुरुद्वारे में आया था।
गुरुद्वारा के केयरटेकर अमरजीत सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें पुलिस ने लिंचिंग के दिन ही हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। पुलिस रविवार से कह रही थी कि गुरुद्वारे में निशान साहिब (एक सिख ध्वज) का अपमान और अनादर नहीं हुआ है।
वहीं बेअदबी का प्रयास करने के मामले में जिस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, उसके शव पर घाव के करीब 30 निशान हैं, जो संभवत: तलवार से हमले के कारण हुए थे। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है।
चिकित्सा अधिकारी नरिंदर सिंह ने बताया कि युवक के सिर, गर्दन और कूल्हों पर मुख्य रूप से चोट के निशान हैं। उसके शरीर पर किसी धारदार हथियार के कई घाव हैं। उन्होंने कहा हम युवक की विसरा रिपोर्ट को भी देखेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने कोई नशीला पदार्थ का सेवन तो नहीं किया था।
इस बीच व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया क्योंकि कोई भी उसका शव लेने नहीं आया. पुलिस ने अभी तक हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है। बता दें कि यह हत्या रविवार को हुई और इससे एक दिन पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी इसी तरह की घटना हुई थी जिसकी जांच की जा रही है।