मादक पदार्थ मामले में कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री संजना गलरानी को जमानत मिली

By भाषा | Updated: December 11, 2020 18:38 IST2020-12-11T18:38:27+5:302020-12-11T18:38:27+5:30

Kannada film actress Sanjana Galrani gets bail in drug case | मादक पदार्थ मामले में कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री संजना गलरानी को जमानत मिली

मादक पदार्थ मामले में कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री संजना गलरानी को जमानत मिली

बेंगलुरु, 11 दिसंबर कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री संजना गलरानी को मादक पदार्थ के एक मामले में शुक्रवार को जमानत दे दी।

न्यायमूर्ति श्रीनिवास हरीश कुमार ने दो जमानती और तीन लाख रुपये के एक निजी मुचलके पर गलरानी को जमानत दे दी।

इसके साथ ही अदालत ने कहा कि गलरानी को जांच अधिकारी के साथ सहयोग करना होगा और महीने में दो बार उनके समक्ष पेश होना होगा।

कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों के इस्तेमाल की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा ने गलरानी को मादक पदार्थ रखने और उसकी आपूर्ति करने के आरोप में आठ सितंबर को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद गलरानी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

रागिनी द्विवेदी के बाद वह कन्नड़ फिल्म उद्योग की दूसरी हस्ती हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने अब तक मादक पदार्थों के सेवन के मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kannada film actress Sanjana Galrani gets bail in drug case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे